Baaghi 3 Trailer: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मच अवेटेड फिल्म बागी 3 (Baaghi 3) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जहां एक ओर दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर पसंद आ रहा है वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर फैंस जमकर इस ट्रेलर के मजे ले रहे हैं। दरअसल ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ के अलावा श्रद्धा कपूर जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रही हैं जिसपर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि हेलीकॉप्टर से तेज टाइगर श्रॉफ कैसे दोड़ सकता है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ट्रेलर देखने के बाद फिजिक्स, एक्टिंग और स्टोरी शर्मिंदा हैं क्योंकि उसके कातिल अभी जिंदा हैं। एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद फिजिक्स टीचर सोच रहे होंगे कि हमारी पूरी जिंदगी बरबाद गई। फिजिक्स पढ़ा के भी कुछ पढ़ा हुआ नहीं आया हमारी पूरी लाइफ वेस्ट गई।

बागी का ट्रेलर देख लोगों को याद आई physics

वहीं फैंस ट्रेलर देख कर रहे हैं कि ‘हमें तो एवेंजर्स की जरूरत ही नहीं, जब टाइगर हमारे पास है’ तो किसी ने कहा कि टाइगर का बोलने का अंदाज किलर है। मालूम हो कि अभी कुछ ही देर पहले रिलीज हुए फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म की सारी कहानी रितेश के पीछे ही बनी है।

रितेश देशमुख फिल्म में टाइगर के भाई का किरदार निभा रहे हैं लेकिन अटपटी बात ये है कि रितेश टाइगर के छोटे और भोले भाले भाई की भूमिका में दिख रहे हैं जो काफी अटपटा है। टाइगर उम्र में रितेश से 12 साल छोटे हैं जो कि साफ नजर भी आ रहा है। रितेश को देख कर लोग रिएक्ट करते हुए बोल रहे हैं कि जब ट्रेलर शुरू हुआ तो लगा कि रितेश विलेन हैं लेकिन बाद में पता चला कि वो तो फिल्म में सपोर्ट हैं। बता दें कि अहमद खान द्वारा निर्देशित ये फिल्म 6 मार्च को रिलीज हो रही है।