बी-टाउन में ऐसी अफवाह है कि ‘बागी-2’ स्टार्स दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ही सितारों ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर चुप्पी साध रखी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर दिशा और टाइगर की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो इस बात का इशारा करती हैं कि दोनों एक साथ हैं। दिशा ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिनमें उनका बोल्ड लुक नजर आ रहा है। दिशा इन दिनों अपने काम से दूर छुट्टियां बिता रही है। वहीं टाइगर श्रॉफ ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को शेयर किया है जिसमें वह पूल में छलांग लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही दोनों ने एक ही हैशटैग मदर नेटर का इस्तेमाल किया है। इसके बाद ऐसी खबरें आने लगी कि दिशा और टाइगर एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं, हालांकि दोनों एक दूसरे को सिंगल दिखाना चाहते हैं।
इतना ही नहीं टाइगर के वीडियो पर दिशा पाटनी ने कमेंट भी किया है। दिशा ने वीडियो के कमेंट बॉक्स में लिखा wow तो वहीं टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने कमेंट बॉक्स में लिखा, यह बहुत कूल है, मिस कर रही। कहा जाता है कि दिशा पाटनी टाइगर की फैमिली के बेहद करीब हैं। दिशा की टाइगर की मां आयशा से काफी अच्छी बॉन्डिग हैं तो वहीं बहन कृष्णा के साथ ही अच्छी दोस्ती है। दिशा और टाइगर के इस सीक्रेट हॉली-डे के बाद दोनों के रिश्ते में होने की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है।
दिशा और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ‘बागी-2’ में नजर आई थी। फिल्म में दोनों के बीच की केमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी। यही कारण है कि दिशा और टाइगर की यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी। बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में ‘हीरोपंती’ से डेब्यू किया था वहीं दिशा ने ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था।