दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के पहले गाने ‘वाशमल्ले’ के बाद दूसरे गाने ‘सुरईया’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। ‘सुरईया’ सॉन्ग आमिर खान और कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया है। गाने में कैटरीना कैफ अपनी अदाओं और डांस से लोगों का दिल जीतते नजर आ रही हैं। तो वहीं इस गाने में कैटरीना के साथ आमिर खान भी डांस कर रहे हैं। गाने में आमिर खान फिरंगी अवतार में नजर आ रहे हैं। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान यशराज बैनर की फिल्म है। यशराज फिल्म्स ने अपने ट्विटर हैंडिल से सुरईया गाने के टीजर को शेयर किया।

टीजर के शुरुआत में कैटरीना कहती हैं कि ‘ दिल थामिएगा हुजुर, कभी-कभी हमारी अदा देख के लोग अपनी जान खो बैठते हैं।’ टीजर में आमिर खान सुरईया के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।

टीजर के रिलीज होने के बाद इस अब तक 15-16 हजार व्यूज मिल चुके हैं। यह 48 सेकेंड का टीजर है। आपको बता दें कि यह गाना विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल ने गाया है। गाने का म्यूजिक अतुल-अजय ने कम्पोज किया है। फिल्म का पहला गाने ‘वाशमल्ले’ को रिलीज होने के कुछ मिनटों में ही 20 हजार व्यू मिल गए थे।

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान दीवाली के मौके पर 8 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख लीड भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 1839 में प्रकाशित कंफेसंस ऑफ अ ठग पर आधारित है।इस मूवी में पहली बार अमिताभ बच्चन और आमिर खान एक साथ नजर आने वाले हैं। जिसकी वजह से लोगों को इस फिल्म का काफी इंतजार है। कुछ समय पहले इस फिल्म की मेकिंग की भी वीडियो शेयर की थी जिससे पता लगता है कि सारे स्टार्स से काफी मेहनत की है। फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का बजट लगभग 300 करोड़ बताया जा रहा है।