Thugs Of Hindostan: आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ने 6 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म को लेकर लोग खासा उत्साहित थे हालांकि आमिर खान की यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। इन सब के वाबजूद ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ इस साल की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। रिलीज के तीसरे दिन ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में भी सफल रही थी। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ से ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो आज से पहले कभी नहीं हुआ है।

दरअसल अमिताभ बच्चन के फैन्स के लिए खुशखबरी है। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बिग बी की पहली 100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली फिल्म बन गई है। आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से लोगों से उम्मीद लगा रहे थे कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ देगी। हालांकि ऐसा हुआ भी, फिल्म ने पहले दिन ही 50 करो़ड़ से ज्यादा कमाई की और इस साल की हाइयेस्ट ओपनर फिल्म बन गई। लेकिन फिल्म की कमाई में तीसरे दिन से ही भारी गिरावट देखने को मिली। तकरीबन 250 करोड़ रुपए के बजट से तैयार फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के मेकर्स के लिए परेशान कर देने वाली बात है।

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म अबतक कुल 123 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल रही है। फिल्म की कमाई में चौथे दिन 25 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट में लिखा- ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को रिजेक्शन का सामना करना पड़ रहा है। वीकेंड में भी फिल्म की कमाई में गिरावट हुई। जिससे साफ है कि फिल्म लोगों की उम्मीद पर खरी नहीं उतर सकी। फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई की लेकिन निगेटिव कमेंट्स के कारण फिल्म की कमाई का आंकड़ा गिरता गया।’ बता दें कि फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन के अलावा कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी लीड भूमिका में हैं।

जूही चावला ने सलमान खान के साथ कभी नहीं किया काम, जानें शाहरुख के ‘किरन’ की खास बातें, देखें Photos

https://www.jansatta.com/entertainment/