Thugs Of Hindostan: आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ रिलीज से ऐन वक्त पहले मुसीबत में पड़ती हुई नजर आ रही हैं। न केवल फिल्म के स्टार्स बल्कि फिल्म के डायरेक्टर विजय कृष्णा आचार्य और निर्माताओं पर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के कारण केस दर्ज किया गया है। वकील हंसराज चौधरी ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। इसके अलावा 12 नवंबर को कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष भी रखेंगे।
फिल्म 8 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट नजदीक है और फिल्म विवादों के बीच घिरती हुई नजर आ रही हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म सुपरस्टार आमिर खान के नाम संग ‘मल्लाह’ शब्द का इस्तेमाल किए जाने के कारण चर्चा में थी। कहा जा रहा है कि मल्लाह जाति को फिरंगी ‘मल्लाह’ शब्दों से संबोधित कर अपमानित किया गया है। फिल्म की कहानी साल 1839 में प्रकाशित हुए फिलिप मेडोज टेलर के नॉवेल ‘कन्फेशन्स ऑफ ए ठग’ पर आधारित है। जिसमें 19 वीं शताब्दी में एक गैंग भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ जंग छेड़ता है। बता दें कि उस वक्त भारत को ‘हिंदुस्तान’ या ‘हिंदोस्तान’ के नाम से जाना जाता था।
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के नए गाने ‘मंजूर ए खुदा’ का टीजर रिलीज किया गया था। इस डांस नंबर में आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना सेन आजादी के लिए थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। श्रेया घोषाल की सुरीली आवाज और कैटरीना कैफ के डांस मूव्स ने गाने को बेहद खास बना दिया है। मीडिया से बातचीत में फिल्म के डायरेक्टर विजय कृष्णा ने कहा, ”फिल्म में ‘मंजूर ए खुदा’ गाना टर्निंग प्वाइंट पर आता है। मुझे लगता है कि गाने की आवाज, इफेक्ट और कंपोजिशन ने इसे शानदार बना दिया है। हमें यह गाना बेहद पसंद आया उम्मीद है कि गाने को दर्शकों का भी प्यार मिलेगा।”
