‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ स्टार आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म की शूटिंग के वक्त खूब मस्ती की। वहीं फिल्म के प्रमोशन के वक्त भी आमिर खान अमिताभ बच्चन और खुद से जुड़े किस्से सुनाते दिखाई दिए। एक वाकया शेयर करते हुए आमिर खान ने बताया, ‘मुझे याद है हम काफी छोटे हुआ करते थे। एक फिल्म मैगजीन हुआ करती थी, वह उन लोगों की पासपोर्ट साइज फोटो शेयर करती थी जो हीरो बनना चाहते थे। ऐसे में हम उन्हें देखकर हंसा करते थे और कहते थे..’ये बनेंगे एक्टर’। ‘
आमिर आगे कहते हैं, ‘आप लोग यकीन नहीं करोगे। उनमें से एक तस्वीर अमिताभ बच्चन की थी। मुझे अच्छे से याद है। हमने उस तस्वीर का बहुत मजाक उड़ाया था।’ आमिर ने आगे कहा, ‘वह पासपोर्ट साइज फोटो हमेशा बहुत बुरी दिखाई देती थीं। ऐसे में जब अमित जी फेमस होने लगे तो हम अक्सर कहते थे और याद करते थे कि हम कैसे इनका मजाक उड़ाया करते थे।’
बता दें, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान दिवाली के अगले दिन यानी 8 नवंबर को रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म आमिर के फैन्स को काफी पसंद भी आई है। लेकिन तरण आदर्श ने इस फिल्म को निराशाजनक बताया है। तरण ने ट्वीट कर कहा कि फिल्म को त्योहार और फिल्म कास्ट का पूरा फायदा मिल रहा है। वैसे फिल्म डिसअपॉइंट करती है।

