Thugs of Hindostan Movie Review and Release Updates: आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ गुरुवार 8 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का सिनेमा के फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। दिवाली के चलते रिलीज हुई इस मल्टीस्टारर फिल्म को लेकर दर्शकों के मन में काफी एक्साइटमेंट है। फिल्म के सिनेमाघरों में पहुंचते ही फैंस इसपर टूट पड़े हैं। फिल्म की हफ्ते भर पहले से एडवांस बुकिंग चल रही थी। दरअसल दिवाली की छुट्टी होने का भी इस फिल्म को फायदा मिल रहा है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर कई कीरितिमान अपने नाम कर सकती है। फिलहाल एडवांस बुकिंग देखकर तो ये अंदाजा लगाया ही जा सकता है कि फिल्म को ओपनिंग डे पर बंपर कमाई होने वाली है।
फिल्म में आमिर-अमिताभ बच्चन के अलावा कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं। फिल्म में आमिर खान एक ठग बने दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में आमिर के कैरेक्टर का नाम है ‘फिरंगी’। फिरंगी भोजपुरी बोलता है। आमिर ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए भी कुछ इस तरह से इंट्रो दिया था- ‘और इ हैँ हम, फिरंगी मल्लाह…हम से ज्यादा नेक इन्सान इस धरती पे कहीं नहीं मिलेगा आपको…सच्चाई तो हमरा दूसरा नाम है, और भरोसा हमरा काम…दादी कसम !!!’ फिल्म में आमिर हर बार की तरह इस बार भी कुछ अलग और हटकर अपने फैन्स के लिए ला रहे हैं। ऐसे में आमिर के चाहने वाले इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। जानते हैं कैसा चल रहा है फिल्म का प्रदर्शन, इसके अलावा यहां जानिए सेलेब्स और पब्लिक रिव्यू:-
Also Read: Thugs of Hindostan movie release and review UPDATES in English
Highlights
फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में अमिताभ बच्चन के काम की काफी तारीफें हो रही हैं...
कुछ दर्शकों ने फिल्म को बोरिंग और इरिटेटिंग कहा है। डायरेक्शन और स्टोरीलाइन को लेकर दर्शक काफी निराश नजर आए।
जहां कुछ दर्शक फिल्म को देख कर निराश हो रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को फिल्म पसंद भी आ रही है। फिल्म में कैटरीना के किरदार से बहुत लोगों को शिकायतें हो रही हैं। वहीं कुछ लोग फिल्म के साथ साथ कैटरीना के काम को सराह रहे हैं..
One of the biggest Negative Point in #Thugs
Director of #ThugsOfHindostan left No Stone Unturned to Project #KatrinaKaif as just 'DANCER' in this film....
Logic = Gaana aaya Katrina Aayi, Gaana Gaya Katrina Gayi....
And M Surprised she agreed to this..
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) November 8, 2018
दर्शकों का कहना है कि आमिर की फिल्म से उन्हें बहुत सारी उम्मीदें थीं। फिल्म उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी...
फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के पहले भाग की काफी तारीफें हो रही है। हालांकि फिल्म के फर्स्ट हाफ को लंबा बताया जा रहा है..
हालांकि दर्शकों को फिल्म का पहला भाग काफी पसंद आया है। इंडियन एक्सप्रेस के एक ट्वीट में देखें पब्लिक रिव्यू-रिएक्शन
ट्रेड एनेलिस्ट रोहित जेसवाल ने भी फिल्म को निगेटिव रिव्यू दिए हैं।
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने Thugs of Hindostan को वन वर्ड रिव्यू DISAPPOINTING दिया है। साथ ही फिल्म को 2 स्टार रेटिंग्स दिए हैं।
तरण अपने ट्वीट में कहते हैं कि 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को छुट्टियों, त्योहार और फिल्म की कास्ट का भरपूर फायदा मिल रहा है। लेकिन फिल्म निराश करती है। फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने इस गोल्डन ऑपर्चुनिटी को खो दिया है।
मल्टीस्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को लेकर अच्छे और बुरे रिव्यूज देखने को मिल रहे हैं। जहां आमिर के फैन्स को फिल्म पसंद आ रही है। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने भी इस बाबत दो ट्वीट किया हैं...
यहां देखें आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और सना की फिल्म का ट्रेलर
Thugs of Hindostan की कहानी 1839 में आए ‘कंफेशन ऑफ द ठग्स’ नाम के नॉवेल पर बेस्ड है। इस नॉवेल में जो कहानी है वो 1790 से 1805 के बीच की है। इस उपन्यास में ब्रिटिश इंडिया रूल के टाइम उत्तर प्रदेश में सक्रिय ठग्स की कहानी बताई गई है, जो अंग्रेजी हुकूमत के लिए लिए सिरदर्द बन गए थे।
दिवाली के बाद आमिर की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज हुई है। वहीं दिवाली के खास मौके पर आमिर खान ने अपने फैन्स को दिवाली की विशेज भी भीं। आमिर ने अपने सोशल ट्विटर अकाउंट से फैन्स के लिए ट्वीट किया।
फिल्म को लेकर रिव्यूज की शुरुआत हो चुकी है। फिल्म के पहले शो को लेकर दर्शकों के रिव्यूज सामने आने लगे हैं। ट्वीट के जरिए फिल्म के प्रति लोगों की राय सामने आ रही है।
माना जा रहा है कि Thugs of Hindostan अपने ओपनिंग डे पर तगड़ी कमाई कर सकती है। फिल्म को लेकर उम्मीदें हैं कि अपने पहले दिन में फिल्म करीब 50 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है। ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर ने कहा, 'सभी भाषाओं- तमिल, तेलुगू और हिंदी सभी को मिलाकर फिल्म करीब 50 करोड़ के आसपास की कमाई कर सकती है, वह भी अपने पहले दिन में। 2 से 3 दिनों में फिल्म 100 करोड़ रुपए कमा सकती है।'
फिल्म में आमिर के कैरेक्टर का नाम है 'फिरंगी'। फिरंगी भोजपुरी बोलता है। अमिताभ बच्चन ‘खुदाबख्श’ के किरदार में नजर आ रहे हैं तो वहीं कटरीना कैफ ‘सुरैया’ के किरदार में दिखाई दे रही हैं। फिल्म में फातिमा सना शेख भी अहम किरदार में हैं।
फिल्म में आमिर खान के अलावा अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी है और इस साल दिवाली के एक दिन बाद यानी 8 नवंबर यह फिल्म विभिन्न सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जा रही है।
आमिर के फैन्स को फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का बेसब्री से इंतजार था। अब जाकर फिल्म रिलीज हो चुकी है। ऐसे में ट्विटर पर लोगों के रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं। #we #thugs — watching Thugs of Hindustan at Carnival Cinema in Mathura Refinery https://t.co/U1Flvi26jy— Ankit Solanki (@ankitsolanki96) November 8, 2018My friend the absolutely wonderful Aamir Khan. He said...’Oye..!!!’ #ZeroTrailer https://t.co/pt6AWX4wgM— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 3, 2018
इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने पर सुपरस्टार आमिर खान कहते हैं कि बिग बी के साथ काम करना बेहद मजेदार रहा। आमिर ने कहा, 'यह बहुत अच्छा समय रहा बहुत मजा आया। इस फिल्म से पहले भी हम साथ में दो बार काम करने के लिए तैयार थे। लेकिन वह काम हो नहीं पाया। अब जाकर ठग्स आई। मैं बहुत एक्साइटेड और नर्वस भी हूं क्योंकि मैं अमित सर के साथ काम कर रहा हूं। अमित जी बहुत ही नर्मदिल इंसान हैं। वह सामने वाले को हमेशा कंफर्टेबल फील कराते हैं। ऐसे में उनके साथ काम करने में आसानी हो जाती है। उनका बर्ताव बेहद शानदार है। वह जोक ऐसे करते हैं कि पता ही नहीं चलता कि वह मजाक कर रहे हैं या फिर सीरियस हैं। ऐसे में आपको समझने में थोड़ा वक्त लगता है।'