Thugs of Hindostan Box Office Collection Day 1: आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। यह फिल्म यशराज की सबसे मेहंगी फिल्म बताई जा रही है। इस मल्टीस्टारर फिल्म को 300 करोड़ के बजट में बनाया गया। माना जा रहा है फिल्म अपने पहले दिन में 50 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। वहीं फिल्म अपने वीकेंड पर 100 करोड़ की कमाई कर सकती है।
फिल्म का पहला भाग दर्शकों को खूब पसंद आया। पब्लिक रिव्यू में सामने आया कि फिल्म का फर्स्ट हाफ लोगों को काफी लंबा लगा। ऐसे में फैन्स इस फिल्म को देख कर उब गए। वहीं तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस फिल्म को वन वर्ड रिव्यू में ‘डिस अपॉइंटिंग’ कहा। तरण ने इस फिल्म को लेकर कहा कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान मल्टीस्टारर फिल्म है। फिल्म में आमिर, अमिताभ, कैटरीनाऔरसना जैसे सितारे हैं। वहीं फिल्म त्योहार के मौसम में दर्शकों के सामने आई है। ऐसे में फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। रोहित जैसवाल ने ट्वीट कर कहा कि फिल्म में स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन बेहद खराब है। फिल्म को रोहित ने बेकार बताया।
Negative points of #ThugsOfHindostan
1- DIRECTION
2- Over Acting By Fatima & Ila arun
3- SHIPS
4- GRAPHICS & VFX
5- Outdated Action Scenes
6- Predictable Twists & Turns
7- Aamir Khan Fake Awadhi Accent— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) November 8, 2018
Highlights
शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू इयर ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन 44 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। वही आमिर की ठग्स ऑफ हिंदोस्तां ने पहले ही दिन 52.25 करोड़ की कमाई की है।
आमिर खान की इस फिल्म को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। फिल्म 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है और 50 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। माना जा रहा है कि बैड माउथ पब्लिसिटी के चलते फिल्म 200 करोड़ के आसपास बिज़नेस कर सकती है।
एक हफ्ते पहले यशराज बैनर ने एक वीडियो रिलीज़ की थी। इस वीडियो में अमिताभ कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि 500 करोड़ तो आपकी फिल्में पार कर चुकी हैं, अब ठग्स ऑफ हिंदोस्तां को 1000 करोड़ तक पहुंचा दो। इस पर आमिर खान ने हैरान होते हुए कहा था - अरे बाप रे!
फिल्म ने अपने पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा कमाई तो कर ली है। लेकिन ट्रेड एनेलिस्ट का मानना है कि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का असली एक्जाम तो आज से (शुक्रवार) शुरू होगा।
फिल्म ने अपने पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा कमाई तो कर ली है। लेकिन ट्रेड एनेलिस्ट का मानना है कि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का असली एक्जाम तो आज से (शुक्रवार) शुरू होगा।
आमिर खान की फिल्म ने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की है। फिल्म ने पहले दिन 52.25 करोड़ की कमाई की है। वहीं हाल ही में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म सरकार ने 50 करोड़ की कमाई की थी। इसके अलावा रणबीर कपूर की फिल्म संजू ने 34.75 करोड़ की कमाई की थी।
तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा - इसी की उम्मीद थी। लेकिन फिल्म का असल टेस्ट तो आज से शुरू होगा। पूरे वीक इस फिल्म को ये जादू कामयाब रखना होगा।
H-I-S-T-O-R-I-C *Day 1 biz* was expected, but the real test for
#ThugsOfHindostan begins from *today onwards*... Will have to maintain the pace over the weekend [Fri to Sun] and *also on weekdays* to put up a MASSIVE TOTAL... Wait and watch situation right now!ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने साल 2018 की टॉप 5 ऐसी फिल्मों के बारे में भी बताया जिन्होंने अपने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई की। तरण ने लिखा फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने 52.25 करोड़ रुपए कमाए। 'संजू' ने 34.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 'रेस 3' ने 29.17 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म 'गोल्ड' ने 25.25 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं फिल्म 'बागी2' ने 25.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
TOP 5 - 2018 Day 1 / Opening Day biz... 1
#ThugsOfHindostan ₹ 52.25 cr [Hindi + Tamil + Telugu] 2.#Sanju ₹ 34.75 cr 3.#Race3 ₹ 29.17 cr 4.#Gold ₹ 25.25 cr 5.#Baaghi2 ₹ 25.10 cr Hindi movies. Nett BOC. India biz.ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट कर जानकारी दी कि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने हिंदी में 50.75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। तमिल और तेलुगू में फिल्म ने 1.50 करोड़ रूपए कमाए हैं। बता दें फिल्म भारत में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है।
#ThugsOfHindostan Thu biz... Hindi: ₹ 50.75 cr. Tamil + Telugu: ₹ 1.50 cr Total: ₹ 52.25 cr [5000 screens] India biz. Highest Day 1 for a#Diwaliट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर ने एक्सक्लूजिव जानकारी देते हुए ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ की कमाई कर ली है। सभी भाषाओं में फिल्म ने 50 करोड़ के आसपास कमाई की है।
आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के फर्स्ट हाफ कीकाफी तारीफें हो रही हैं। हालांकि फिल्म के फर्स्ट हाफ को लंबा बताया जा रहा है.. First half of @TOHTheFilm done so far lengthy but entertaining a total potboiler with all mandatory checks @aamir_khan Devilishly funny @SrBachchan grand #katrina sensuous AF @FatimaSanaSh restrained...looking forward to a snappier second half @yrf @AamirKhanIndFC @KatrinaKaif_ — Ronak (@ronakkotecha) November 8, 2018
तरण ने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि इस फिल्म को 5000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया। वर्ल्डवाइड फिल्म को 7000 स्क्रीन्स पर जगह मिली है।
#ThugsOfHindostan screen count... India: 5000 [Hindi + Tamil + Telugu] Overseas: 2000 Worldwide total: 7000 screens Note: More screens could be added during the course of the day.तरण ने फिल्म ठग्स ऑप हिंदोस्तान को लेकर कहा कि हर चमकती चीज सोना नहीं होती। यही इस फिल्म का सच है।
All that glitters is NOT gold... Holds true for


#TOH... Some engrossing moments in the first hour, that’s about it... Formula-ridden plot, screenplay of convenience, shoddy direction are the main culprits...ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने Thugs of Hindostan को वन वर्ड रिव्यू DISAPPOINTING दिया है। साथ ही फिल्म को 2 स्टार रेटिंग्स दिए हैं।
यहां देखें ऑडियंस ने फिल्म को देख कर दिया ऐसा रिएक्शन
वहीं ट्विटर पर कई यूजर्स कहते नजर आए कि कैटरीना आखिर इस रोल के लिए तैयार क्यों हुईं। फिल्म में कैटरीना की झलक सिर्फ गानों तक में ही सीमित है।
जहां कुछ दर्शक फिल्म को देख कर निराश हो रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को फिल्म पसंद भी आ रही है। फिल्म में कैटरीना के किरदार से बहुत लोगों को शिकायतें हो रही हैं। वहीं कुछ लोग फिल्म के साथ साथ कैटरीना के काम को सराह रहे हैं..
ट्रेड एनेलिस्ट रोहित जैसवाल ने भी फिल्म की कमजोर कडियों का जिक्र किया। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा...
कुछ लोगों को फिल्म बहुत बोरिंग लगी। ऐसे में कई पब्लिक रिव्यूज में सामने आया कि फिल्म में डायरेक्शन और स्टोरीलाइन से कई दर्शकों को शिकायतें रहीं। फिल्म की स्क्रीनप्ले को भी डल बताया गया।
Just watched #TOH. Very boring & irritating storyline. Dull screenplay, worst direction & very lengthy movie that was. Hugely dissapointed...!!! After a long time @aamir_khan has chosen a bad script. Poor #VFX. Even 2 item song of #Katrina will not be able to save #TOH.
— Kunal Banerjee (@rjkunal200) November 8, 2018
फिल्म बेशक बोरिंग बताई जा रही है लेकिन ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में बिग बी का काम काफी सराहा जा रहा है। फिल्म में दर्शकों को अमिताभ बच्चन बहुत पसंद आए हैं।
फिल्म में आमिर के कैरेक्टर का नाम है 'फिरंगी'। फिरंगी भोजपुरी बोलता है। आमिर ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए भी कुछ इस तरह से इंट्रो दिया था- ‘और इ हैँ हम, फिरंगी मल्लाह…हम से ज्यादा नेक इन्सान इस धरती पे कहीं नहीं मिलेगा आपको…सच्चाई तो हमरा दूसरा नाम है, और भरोसा हमरा काम…दादी कसम !!!’
गिरीश जौहर के मुताबिक, Pirates हॉलीवुड फिल्म की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से तुलना करें तो देश में लोगों के बीच हॉलीवुड फिल्में काफी पॉपुलर हैं। लेकिन ज्यादातर लोग Pirates के बारे में नहीं जानते। ऐसे में Thugs Of Hindostan दर्शकों के लिए एक नई फिल्म हो सकती है। इसका फायदा फिल्म को हो सकता है।
ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक विजय कृष्णा आचार्य के निर्देशन में बनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' 50 करोड़ के आस-पास कमाई कर सकती है। फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज की गई है। ऐसे में सभी भाषाओं को मिला कर फिल्म 50 करोड़ एक दिन में कमा सकती है। वहीं दो से तीन दिन के अंदर फिल्म 100 करोड़ कमा सकती है।
इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम के मुताबिक, इस फिल्म को करीब 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म में सन 1795 का जिक्र है जब देश में अंग्रेजी हुकूमत ने चालाकी से अपना पैर जमा लिया था। फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन ठगों की भूमिका में हैं।
माना जा रहा है कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ रुपए के आस-पास कमाई कर सकती है। वहीं फिल्म वीकेंड पर 100 करोड़ रुपए कमा सकती है।
ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर ने आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को लेकर कहा कि इस फिल्म को हॉलिडेज और दिवाली का फायदा मिला है। फिल्म में चमकदार कास्ट भी है। इसके अलावा हफ्ते भर में कोई दूसरी रिलीज भी सामने नहीं है। ऐसे में दर्शकों के पास ऑप्शन मौजूद नहीं हैं। आमिर, अमिताभ, कैटरीना और यशराज की फिल्म होने के चलते दर्शक फिल्म को देखने आ रहे हैं।
इस हफ्ते 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' सोलो रिलीज है। ऐसे में फिल्म को दर्शक तो मिल रहे हैं। लेकिन फिल्म दर्शकों पर कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई है। ज्यादातर पब्लिक रिव्यू में फिल्म को बोरिंग बताया गया।