Thugs of Hindostan Box Office Collection Day 9: आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रही है। फिल्म की कमाई में तीसरे दिन से ही भारी गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म ने गुरुवार को 50 करोड़ 75 लाख रुपए, शुक्रवार को 28 करोड़ 25 लाख रुपए, शनिवार को 22 करोड़ 75 लाख रुपए और रविरवार को 17 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई करने में सफल रही है। सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने सोमवार को 5 करोड़ 50 लाख रुपए, मंगलवार को 4 करोड़ 35 लाख रुपए और बुधवार को 3 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की। गुरुवार को फिल्म ने 2 करोड़ 60 लाख रुपए की कमाई। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 134 करोड़ 95 लाख रुपए हो गया है। फिल्म हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषाओं को मिलाकर 140 करोड़ रुफए का बिजनेस कर चुकी है।

Live Blog

Thugs of Hindostan Box Office Collection Day 9

Highlights

    15:25 (IST)17 Nov 2018
    ठगों के सरदार

    फिल्म में ठगों के सरदार बने हैं अमिताभ बच्‍चन और उनका नाम है खुदाबख्‍श (आजाद)। अमिताभ बच्‍चन ने अपने फिल्मी करियर में पहली बार इस तरह का रोल निभाया है जिसमें वह ठग बनकर तलवारबाजी करते नजर आए हैं।

    15:12 (IST)17 Nov 2018
    4600 स्क्रीन्स

    ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को हिंदी में करीब 4600 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई जबकि साऊथ की भाषाओं में 500 से आधिक स्क्रीन्स में। ओवरसीज़ में इस फिल्म को 2000 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया।

    14:41 (IST)17 Nov 2018
    फिल्म का बजट

    ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड का फील देने के लिए इसके इस्पेशल इफ़ेक्ट्स पर काफ़ी काम किया गया और इसी कारण फिल्म का बजट करीब 275 करोड़ रूपये हो गया।

    13:56 (IST)17 Nov 2018
    नॉवेल पर आधारित

    पहले इस तरह की ख़बर आई थी कि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, 1839 में आई फिलिप मेडॉस टेलर के नॉवेल कन्फेशन ऑफ़ अ ठग पर आधारित है। हालांकि फिल्म के डायरेक्टर ने इस बात से इंकार कर दिया था।

    13:28 (IST)17 Nov 2018
    खुदाबक्श का रोल

    कहानी 1795 की है, जब ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में व्यापार करने आई थी और उस बहाने भारत पर कब्जा करने की मंशा थी l गोरों की गुलामी मंजूर न करने वालों ने इसके खिलाफ अपने अपने तरीके से आवाज़ उठाई जिसमें से एक आज़ाद/खुदाबक्श था। फिल्म में खुदाबक्श का रोल अमिताभ बच्चन ने निभाया है।

    12:38 (IST)17 Nov 2018
    फिल्म की कहानी

    Thugs Of Hindostan, अंग्रेजों से गुलामी के दौरान संघर्ष करते आज़ाद और एक ठग के बीच की कहानी है। फिल्म में अमिताभ और आमिर खान के अलावा कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख़ का भी अहम रोल में हैं।

    12:04 (IST)17 Nov 2018
    हुआ नुकसान


    ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान को पहले दिन की कमाई के मुकाबले दूसरे दिन 44.33 प्रतिशत का नुकसान झेलना पड़ा थ। जिसके बाद यह आंकड़ा हर दिन बढ़ता गया था।

    11:36 (IST)17 Nov 2018
    बड़ी गिरावट

    अमिताभ बच्चन और आमिर खान स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन रिकॉर्ड्स बना कर कमाई का जो तूफ़ान लाया था वो दूसरे दिन कमजोर पड़ा और तीसरे दिन तो बड़ी गिरावट दर्ज़ की गई।

    11:02 (IST)17 Nov 2018
    विदेशी मार्केट

    अमिताभ बच्चन और आमिर खान स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान ने विदेशी बॉक्स ऑफिस में पहले वीक में कुल 56 करोड़ 11 लाख रुपए का कारोबार कर लिया है।

    10:32 (IST)17 Nov 2018
    कहानी में दम नहीं


    कहानी में दम न होने के कारण दोनों फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया। जबकि 'बाहुबली 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'राज़ी', 'संजू', 'स्त्री' और 'बधाई हो' जैसी फिल्में कंटेंट के बदौलत बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।

    10:12 (IST)17 Nov 2018
    'मंडे टेस्ट' में फेल

    'मंडे टेस्ट' में फिल्म बुरी तरह असफल रही और कलेक्शन इतनी बुरी तरह से धड़ाम हुए कि जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। आमिर खान के फैन्स काफी निराश हुए हैं।

    09:49 (IST)17 Nov 2018
    कमाई में कमी

    फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कमाई लगातार कम होती जा रही है। जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म शायद ही अपने 300 करोड़ के बजट की भरपाई कर पाए।

    09:25 (IST)17 Nov 2018
    बुरा असर

    फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' ने रिलीज के बाद आठवें दिन महज 2.60 करोड़ का बिजनेस किया था। जो बेहद कम है। ये साफ है कि ऑडियंस और क्रिटिक्स के निगेटिव कमेंट का फिल्म पर बेहद बुरा असर पड़ा है।