Thugs of Hindostan Box Office Collection Day 8: आमिर खान स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को स्टारकास्ट का भी फायदा नहीं मिला। फिल्म की कमाई में तीसरे दिन से भारी गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म को लेकर दर्शक ऐसे कयास लगा रहे थे कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने में सफल होगी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया और लोगों को हैरान किया। तीन दिनों के भीतर ही फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में भी एंट्री मार ली थी। लेकिन बाद में फिल्म के नंबर्स ने मेकर्स को परेशान कर दिया।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के कमाई के आंकड़े साझा किए गए हैं। तरण के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने गुरुवार को 50 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की थी। शुक्रवार को 28 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई की। शनिवार को फिल्म ने 22 करोड़ 75 लाख रुपए और रविवार को फिल्म ने 17 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई की। सोमवार को यह आंकड़ा 5 करोड़ 50 लाख रुपए पहुंच गया। मंगलवार को फिल्म ने 4 करोड़ 35 लाख रुपए का बिजनेस किया। बुधवार को फिल्म ने 3 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म का तमिल और तेलुगू भाषाओं को भी मिलाकर कुल बिजनेस 132 करोड़ 35 लाख रुपए हो गया है।

 

Live Blog

Highlights

    16:54 (IST)16 Nov 2018
    तीसरा रिकॉर्ड

    सलमान खान की फिल्म रेस 3 की बात करें तो उसके यह राइट्स 130 करोड़ रुपये में बिके थे। तीसरे रिकॉर्ड की बात करें तो यह फिल्म दुनियाभर की 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। वहीं, बाहुबली 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी।

    16:25 (IST)16 Nov 2018
    दूसरा रिकॉर्ड

    आमिर और अमिताभ की इस फिल्म के नाम दूसरा रिकॉर्ड यह है कि फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स फिल्म रिलीजिंग से पहले ही 150 करोड़ रुपये में बेचे जा चुके हैं।

    16:04 (IST)16 Nov 2018
    रिकॉर्ड तोड़ डाला

    बता दें कि यह अब तक सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग बताई जा रही है। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने इस मामले में सलमान की हिट फिल्म टाइगर जिंदा है और रणबीर की संजू का रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

    14:51 (IST)16 Nov 2018
    एडवांस बुकिंग

    बताया जाता है कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग वाली हिंदी फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 2 लाख एडवांस टिकट बुक हुए थे।

    13:23 (IST)16 Nov 2018
    दर्शकों ने नकारा


    कहानी में दम न होने के कारण ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और रेस-3 दोनों फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया। जबकि 'बाहुबली 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'राज़ी', 'संजू', 'स्त्री' और 'बधाई हो' जैसी फिल्में कंटेंट के बदौलत बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।

    13:07 (IST)16 Nov 2018
    पहले दिन की कमाई

    ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन फिल्म ने 50.75 करोड़ की कमाई की थी। इस कमाई के साथ फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। फिल्म साल 2018 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

    12:25 (IST)16 Nov 2018
    एक-जैसा हाल

    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' और 'रेस 3' का हाल एक-जैसा बताया है। तरण का कहना है कि अगर फिल्म की कहानी में दम न हो तो बड़े स्टार्स और बड़े बजट की फिल्मों को दर्शक नकार देते हैं।

    11:42 (IST)16 Nov 2018
    बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती

    फिल्म देखने के बाद फैन्स का कहना है कि उन्हें इस फिल्म से जितनी उम्मीद थी, उतनी ये खरी नहीं उतरी। आमिर-अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार्स होने के बाद भी फिल्म में कोई दम नहीं है। यही कारण है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती हुई नजर आ रही है।

    11:08 (IST)16 Nov 2018
    मल्टीप्लेक्सेस ने फिल्म के शो किए कम

    देश भर के मल्टीप्लेक्सेस ने फिल्म के शो कम किए हैं क्योंकि दर्शक ही फिल्म देखने के लिए मौजूद नहीं हैं। सिंगल स्क्रीन का भी यही हाल है। आमिर खान दर्शकों का दिल जीतने में नामकामयाब रहे हैं।

    10:34 (IST)16 Nov 2018
    फैन्स हुए निराश

    'मंडे टेस्ट' में फिल्म बुरी तरह असफल रही और कलेक्शन इतनी बुरी तरह से धड़ाम हुए कि जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। आमिर खान के फैन्स काफी निराश हुए हैं।

    10:03 (IST)16 Nov 2018
    फिल्म का निकला दम


    आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' सिर्फ पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाई। दूसरे दिन से ही फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आई। जैसे ही वीक डेज में फिल्म का दम ही निकल गया।

    09:29 (IST)16 Nov 2018
    दर्शकों ने नकारा

    साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' ने बुरी तरह निराश कर दिया है। दर्शकों ने इस फिल्म को नकार दिया है, क्योंकि फिल्म बेहद खराब है।

    09:15 (IST)16 Nov 2018
    कुल कमाई

    सोमवार को 50 लाख रुपए और मंगलवार को 40 लाख रुपए और बुधवार को 30 लाख रुपए की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 5 करोड़ 50 लाख रुपए हुआ है।

    08:56 (IST)16 Nov 2018
    तमिल और तेलुगू भाषाओं में

    'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है। फिल्म ने गुरुवार को 1 करोड़ 50 लाख रुपए, शुक्रवार को 1 करोड़, शनिवार को 75 लाख रुपए, रविवार को 75 लाख रुपए कमाई की।