Thugs of Hindostan Box Office Collection Day 8: आमिर खान स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को स्टारकास्ट का भी फायदा नहीं मिला। फिल्म की कमाई में तीसरे दिन से भारी गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म को लेकर दर्शक ऐसे कयास लगा रहे थे कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने में सफल होगी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया और लोगों को हैरान किया। तीन दिनों के भीतर ही फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में भी एंट्री मार ली थी। लेकिन बाद में फिल्म के नंबर्स ने मेकर्स को परेशान कर दिया।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के कमाई के आंकड़े साझा किए गए हैं। तरण के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने गुरुवार को 50 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की थी। शुक्रवार को 28 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई की। शनिवार को फिल्म ने 22 करोड़ 75 लाख रुपए और रविवार को फिल्म ने 17 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई की। सोमवार को यह आंकड़ा 5 करोड़ 50 लाख रुपए पहुंच गया। मंगलवार को फिल्म ने 4 करोड़ 35 लाख रुपए का बिजनेस किया। बुधवार को फिल्म ने 3 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म का तमिल और तेलुगू भाषाओं को भी मिलाकर कुल बिजनेस 132 करोड़ 35 लाख रुपए हो गया है।
सलमान खान की फिल्म रेस 3 की बात करें तो उसके यह राइट्स 130 करोड़ रुपये में बिके थे। तीसरे रिकॉर्ड की बात करें तो यह फिल्म दुनियाभर की 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। वहीं, बाहुबली 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी।
आमिर और अमिताभ की इस फिल्म के नाम दूसरा रिकॉर्ड यह है कि फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स फिल्म रिलीजिंग से पहले ही 150 करोड़ रुपये में बेचे जा चुके हैं।
बता दें कि यह अब तक सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग बताई जा रही है। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने इस मामले में सलमान की हिट फिल्म टाइगर जिंदा है और रणबीर की संजू का रिकॉर्ड तोड़ डाला है।
बताया जाता है कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग वाली हिंदी फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 2 लाख एडवांस टिकट बुक हुए थे।
कहानी में दम न होने के कारण ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और रेस-3 दोनों फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया। जबकि 'बाहुबली 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'राज़ी', 'संजू', 'स्त्री' और 'बधाई हो' जैसी फिल्में कंटेंट के बदौलत बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन फिल्म ने 50.75 करोड़ की कमाई की थी। इस कमाई के साथ फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। फिल्म साल 2018 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' और 'रेस 3' का हाल एक-जैसा बताया है। तरण का कहना है कि अगर फिल्म की कहानी में दम न हो तो बड़े स्टार्स और बड़े बजट की फिल्मों को दर्शक नकार देते हैं।
फिल्म देखने के बाद फैन्स का कहना है कि उन्हें इस फिल्म से जितनी उम्मीद थी, उतनी ये खरी नहीं उतरी। आमिर-अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार्स होने के बाद भी फिल्म में कोई दम नहीं है। यही कारण है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती हुई नजर आ रही है।
देश भर के मल्टीप्लेक्सेस ने फिल्म के शो कम किए हैं क्योंकि दर्शक ही फिल्म देखने के लिए मौजूद नहीं हैं। सिंगल स्क्रीन का भी यही हाल है। आमिर खान दर्शकों का दिल जीतने में नामकामयाब रहे हैं।
'मंडे टेस्ट' में फिल्म बुरी तरह असफल रही और कलेक्शन इतनी बुरी तरह से धड़ाम हुए कि जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। आमिर खान के फैन्स काफी निराश हुए हैं।
आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' सिर्फ पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाई। दूसरे दिन से ही फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आई। जैसे ही वीक डेज में फिल्म का दम ही निकल गया।
साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' ने बुरी तरह निराश कर दिया है। दर्शकों ने इस फिल्म को नकार दिया है, क्योंकि फिल्म बेहद खराब है।
सोमवार को 50 लाख रुपए और मंगलवार को 40 लाख रुपए और बुधवार को 30 लाख रुपए की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 5 करोड़ 50 लाख रुपए हुआ है।
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है। फिल्म ने गुरुवार को 1 करोड़ 50 लाख रुपए, शुक्रवार को 1 करोड़, शनिवार को 75 लाख रुपए, रविवार को 75 लाख रुपए कमाई की।