Thugs of Hindostan Box Office Collection Day 5: आमिर खान स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को क्रिटिक्स के निगेटिव कमेंट्स मिले थे। हालांकि इसके बावजूद भी लोग फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कमाई की थी और इस साल की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ केवल दो दिन ही टिक सकी। उसके बाद फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली।
फिल्म ने शुक्रवार को 28 करोड़ 25 लाख रुपए का कारोबार किया। शनिवार को फिल्म 22 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई कर सकी। रविवार को कमाई में गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने कमाए 17 करोड़ 25 लाख रुपए। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 119 करोड़ रुपए का हो गया है।

तरण आदर्श ने एक ट्वीट में लिखा- ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कमाई में शुक्रवार को 44.33 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली और शनिवार को फिल्म 19.47 प्रतिशत की गिरावट हुई। रविवार को गिरावट का आंकड़ा पहुंआ 24.18 प्रतिशत का। दीवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कमाई में हर रोज गिरावट हो रही है।’ फिल्म तेलगू और तमिल में कुल 4 करोड़ की कमाई करने में सफल हुई है।

‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर खान के अलावा अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ लीड भूमिका में हैं। फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। फिल्म के कमाई में होने वाली गिरावट को देखने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म को अपना बजट का आंकड़ा छूना मुश्किल हो सकता है।

