Thugs of Hindostan Box Office Collection Day 2: 8 नवंबर को सोलो रिलीज हुई आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। ये इंतजार खत्म तो हुआ, लेकिन कुछ दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आई। फिल्म को पब्लिक रिएक्शन्स मिले जुले मिले। किसी ने फिल्म को बोरिंग बताया तो किसी बहुत लंबा कहा। वहीं ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श न तो अपने वन वर्ड रिव्यू में फिल्म को DISAPPOINTING बताया।
साथ ही फिल्म को सिर्फ 2 स्टार्स दिए। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने अपने पहले दिन में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। इस फिल्म को निगेटिव रिव्यूज मिलने के बाद भी ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ने ओपनिंग डे पर अच्छी खासी कमाई कर ली। तरण आदर्श ने फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े जारी कर कहा, ‘फिल्म ने 50.75 करोड़ रुपए की कमाई की। तेलुगू और तमिल में फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपए की कमाई की।’
इसके अलावा फिल्म इस साल की उन टॉप 5 फिल्मों में शुमार हो गई है जिन्होंने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई की। इन फिल्मों में इस वक्त टॉप पर है- ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान-55.25 करोड़ रुपए’, ‘संजू’-34.75 करोड़ रुपए, ‘रेस 3’-29.17 करोड़ रुपए, ‘गोल्ड’-25.25 करोड़ रुपए और ‘बागी2’- 25.10 करोड़ रुपए। आपको बता दें, यशराज के बेनर तले बनी ये फिल्म 300 करोड़ के बजट में कंप्लीट हुई है। फिल्म को लेकर पहले ही अंदाजे लगाए जा रहे थे कि आमिर खान की फिल्म फर्स्ट डे पर 50 करोड़ की कमाई कर सकती है। वहीं वीकेंड पर फिल्म 100 करोड़ रुपए कमा सकती है।
Highlights
एनेलिस्ट सुमित कदेल के अनुसार फिल्म ने गुरुवार को 43 करोड़ रुपए और शुक्रवार को फिल्म ने 23 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने अपने दो दिनों में 66 करोड़ रुपए कमाए हैं।
निगेटिव रिव्यूज के चलते भी लोग फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान देखने पहुंच रहे हैं। ऐसे में एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर कहा कि फिल्म अच्छी है, आखिर क्यों फिल्म के लिए लोग इतना बुरा-भला कह रहे हैं. समझ नहीं आ रहा है।
ट्रेड एनेलिस्ट रोहित जैसवाल ने इस फिल्म की काफी आलोचना की थी। फिल्म को बकवास बताया था। हालांकि हाल ही में उन्होंने फिल्म को लेकर ट्वीट किया है और फिल्म की कमाई को लेकर हैरानी भी जताई है।
आमिर खान, अमिताभ बच्चन, सना शेख और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने अपने पहले ही दिन 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर डाली थी। यह किसी भी बॉलीवुड फिल्म की ऑपनिंग का रिकॉर्ड है।
आमिर के फैन्स को उनकी इस मूवी से काफी निराशा हुई है। इंडस्ट्री में आमिर खान की मिस्टर परफेक्शनिस्ट वाली छवि है। ऐसे में फैन्स कहते नजर आ रहे हैं कि आमिर ऐसी फिल्म में काम करने के लिए कहेंगे उन्हें उममीद नहीं थी।
Very disappointing movie,can't imagine that Aamir khan agreed to do this.Fatima scenes are good but not very convincing.I don't think anyone would be willing to do Dhoom 4 with vijay krishna after this disaster.when u make a bad movie, then nothing can save it.#ThugsOfHindostan— Javed (@iamjaved65) November 10, 2018
तरण ने बताया कि फिल्म अपने तीसरे दिन में भी ऐसे ही प्रदर्शन करेगी। 5वें दिन तक कमाई का ये सिलसिला जारी रहेगा इसपर आशंका है।#ThugsOfHindostan has to show a positive upturn on Day 3 [today], else its sustainability from Day 5 [Mon] onwards will be extremely doubtful... One thing is crystal clear: #TOH has NOT met the monumental expectations... The BO numbers are doing the talking now.— taran adarsh (@taran_adarsh) November 10, 2018
तरण आदर्श ने फिल्म के आंकड़े अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जारी कर बताया कि 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने गुरुवार को 50.75 करोड़ रुपए कमाए। शुक्रवार को फिल्म ने कमाए 28.25 करोड़ रुपए। फिल्म ने अब तक 79 करोड़ रुपय की कमाई कर ली है। गुरुवार को फिल्म ने (ओपनिंग डे पर) तमिल और तेलुगू में 1.50 करोड़ और 1 करोड़ रुपए कमाए। दोनो ंभाषाओं में फिल्म ने 2.50 करोड़ रुपए की कमाई की। कुल मिला कर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने 81.50 करोड़ रुपए की कमाई की है।
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने आमिर खान की मल्टीस्टरर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े जारी किए।
#ThugsOfHindostan
HINDI:
Thu 50.75 cr, Fri 28.25 cr. Total: ₹ 79 cr
TAMIL TELUGU:
Thu 1.50 cr, Fri 1 cr. Total: ₹ 2.50 cr
Total: ₹ 81.50 cr [5000 screens]
India biz.#TOH
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 10, 2018
आमिर खान के फैन्स इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। ऐसे में एख फैन आमिर की फिल्म को लेकर सिनमाघरों की हालत बयां कर रही है..
Aaj toh Tabahi hai BO pe#ThugsOfHindostan pic.twitter.com/A6MREbjRV1
— team #Ladkewale (@Being_PreeTy) November 10, 2018
इंडियन आइडल की होस्ट रह चुकीं मिनी माथुर ने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के रिव्यूज पर कहा...
निगेटिव रिव्यूज के चलते भी लोग फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान देखने पहुंच रहे हैं। ऐसे में एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर कहा कि फिल्म अच्छी है, आखिर क्यों फिल्म के लिए लोग इतना बुरा-भला कह रहे हैं. समझ नहीं आ रहा है।
एनेलिस्ट सुमित कदेल के अनुसार फिल्म ने गुरुवार को 43 करोड़ रुपए और शुक्रवार को फिल्म ने 23 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने अपने दो दिनों में 66 करोड़ रुपए कमाए हैं।
फिल्म को निगेटिव रिव्यू देने वाले रोहित जैसवाल ने ट्वीट कर कहा , 'ALL TIME MEGA BLOCKBUSTER है फिल्म'
आमिर खान की फिल्म को ऐसे रिएक्शन्स मिलने के विपरीत कई स्टार्स और सेलेब्स ने 'ठग्स ऑप हिंदोस्तान' को रोलरकॉस्टर राइड की तरह बताया है। एक्टर अरशद वारसी ने आमिर की फिल्म देखने के बाद ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की तारीफ की है।
ट्विटर पर फिल्म को देखने के बाद लगातार पब्लिक रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं।
फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को लेकर अतुल खतरी का ट्वीट सामने आया। ट्वीट में अतुल ने लिखा...
यकीनन फिल्म बेहद अच्छी कमाई कर रही है लेकिन कई दर्शकों को फिल्म देख कर काफी हैरानी हुई है। ऐसे में मिस्टर परफेक्शिनिस्ट आमिर खान की इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब चुटकी ले रहे हैं। आमिर की इस मल्टीस्टारर फिल्म को लेकर एक दर्शक ट्वीट कर कहता,..
फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के सुपरहिट होने की खुशी में यशराज ने अपने ट्विटर से एक पोस्ट फैन्स के साथ शेयर किया है। पोस्ट में लिखा है कि असली दिवाली तो अब शुरू हुई है।
हालांकि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को निगेटिव रिव्यूज मिले। फिल्म की डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले को लेकर दर्शक नाखुश नजर आए। ऐसे में ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने इस मल्टी स्टारर फिल्म को कुछ इस तरह का रिव्यू दिया...
इससे पहले ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने आमिर-अमिताभ की फिल्म को लेकर ये ट्वीट किया था
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट कर जानकारी दी थी कि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने 50.75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं तमिल और तेलुगू को मिला कर फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपए कमाए हैं।
रोहित के मुताबिक फिल्म ने 70 करोड़ रुपए की कमाई की है। अंदाजा है कि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान अपने दूसरे दिन में और भारी कमाई कर सकती है।
ट्रेड एनेलिस्ट रोहित जैसवाल ने इस फिल्म की काफी आलोचना की थी। फिल्म को बकवास बताया था। हालांकि हाल ही में उन्होंने फिल्म को लेकर ट्वीट किया है और फिल्म की कमाई को लेकर हैरानी भी जताई है...
आमिर खान, अमिताभ बच्चन, सना शेख और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ने अपने पहले दिन में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की।