Thugs of Hindostan Box Office Collection Day 14: आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार के साथ कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 150 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने के लिए संघर्ष कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म रिलीज के 13 वें दिन केवल 60 लाख रुपए की कमाई करने में सफल रही है। बताया जाता है कि 14 वें दिन फिल्म का कलेक्शन 50 लाख रुपए के आसपास कमाई कर सकी है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 148 करोड़ के आसपास हो गया है। आमिर और अमिताभ के फैन्स की निगाहें अब फिल्म के 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर टिकी हुई हैं। वहीं बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की ‘बधाई हो’ आमिर खान की TOH को जमकर टक्कर दे रही है।

 

 

Live Blog

14:36 (IST)22 Nov 2018
2.0 को मिली ज्यादा स्क्रीन्स

फिल्म सरकार को 750 स्क्रीन्स मिली हैं। जबकि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को 950 स्क्रीन्स मिली हैं। अक्षय और रजनीकांत की फिल्म 2.0 को 1000 से ज्यादा शोज मिले।

13:36 (IST)22 Nov 2018
भारत में कलेक्शन

आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने भारत में करीब 123 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। फिल्म में डिस्ट्रीब्यूटर्स के शेयर 60 करोड़ रुपए के हैं। फिल्म को इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप बताया जा रहा है।

12:18 (IST)22 Nov 2018
मेकर्स को हुआ नुकसान!

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में आमिर खान और अमिताभ बच्चन के अलावा कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं। फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपए का बताया जाता है। जबकि फिल्म अभी तक केवल 148 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई है।

11:38 (IST)22 Nov 2018
विदेशी मार्केट में कमाई

विदेशी मार्केट में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान केवल 58 करोड़ रुपए के आसपास का बिजनेस करने में सफल हुई है। आयुष्मान खुराना की बधाई हो का कुल बिजनेस 201 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म की कमाई अभी भी जारी है।

11:07 (IST)22 Nov 2018
तरण का ट्वीट


तरण ने ट्वीट में लिखा- 'यह चौंकाने वाला है कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान हिंदी फिल्मों की सबसे महंगी फिल्मों से एक है। आमिर खान की विदेश में भी काफी फैन फॉलोइंग है लेकिन यूएसए, कनाड़ा और ऑस्ट्रेलिया में बधाई हो से भी कम कमाई कर सकी है। हमेशा कंटेंट की जीत होती है।'

10:45 (IST)22 Nov 2018
बधाई हो ने दी मात

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि कैसे आमिर की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो' टक्कर दे रही है। कॉमेडी फिल्म 'बधाई हो' भारत के अलावा विदेशी मार्केट में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है।