सुपरस्टार सलमान खान के पास जिंदगी में सब कुछ है। हर मौके पर उनका परिवार साथ नजर आता है। खुद सलमान बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं। लेकिन उन्हें लेकर हर किसी के मन में बस एक ही सवाल है कि भाईजान शादी क्यों नहीं कर रहे हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि सलमान ने लाइफ में कभी शादी करने का मन नहीं बनाया था। साल 1992 में दिए एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया था, कि वो एक्ट्रेस जूही चावला से शादी करना चाहते थे। लेकिन उनके पिता ने अपनी बेटी की शादी उनसे कराने से साफ ‘मना’ कर दिया था।
इंटरव्यू में सलमान ने जूही की बात करते हुए कहा, ‘जूही बहुत ही स्वीट हैं और अडॉरेबल लड़की हैं। मैंने उनके पिता से अपनी और जूही की शादी के बारे में भी बात की थी।’ बाद में सलमान मायुस चेहरा बनाकर कहते हैं कि जूही चावला के पिता ने उनका प्रपोजल ठुकरा दिया था। सलमान को लगता है कि वह उनके बिल में फिट नहीं हुए। सलमान ने आगे कहा, ‘पता नहीं उन्हें क्या चाहिए था।’
गौरतलब है कि बॉलीवुड के ये दो बड़े स्टार्स जूही चावला और सलमान खान कभी एक फिल्म में साथ नजर नहीं आए हैं। हालांकि साल 1997 में गोविंदा और अनिल कपूर स्टारर फिल्म जिसमें जूही चावला भी थी, उसमें सलमान ने एक कैमियो रोल निभाया था। इस फिल्म के आखिरी सीन में सलमान और जूही चावला कोर्ट मैरिज करते नजर आए थे। जूही चावला ने सलमान खान से पहले बॉलीवुड में एंट्री ली थी। जूही ने साल 1986 में इंडस्ट्री कदम रखा था। वहीं सलमान खान ने ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म से 1988 में अपना डेब्यू किया था।
बता दें, पुराने इस इंटरव्यू में सलमान आमिर खान से जुड़ी बातों पर भी बेबाकी से जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं जूही के अलावा सलमान खान का दिल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय, सोमी अली, संगीता बिजलानी और कैटरीना कैफ पर आ चुका है। हालांकि समय -समय पर इन अभिनेत्रियों से नाम जुड़ने के बाद भी सलमान ने आज तक शादी नहीं की है।