Throwback: बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान को इंडस्ट्री में लोग उनकी दरियादिली के लिए जानते हैं। आज ना जाने कितने ही बॉलीवुड में ऐसे सफल चेहरे हैं जिनके करियर के शुरुआती दिनों में सलमान खान ने मदद की थी। आज हम जिनके बारे में बात करने जा रहे हैं वो बॉलीवुड के सबसे सफल निर्माता निर्देशक हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। हम बात कर रहे हैं धरमा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर की। बहुत कम लोग जानते हैं कि अगर सलमान मदद नहीं करते तो करण कभी डायरेक्टर ही नहीं बन पाए होते।
सलमान की करण के करियर के शुरुआत में मदद की बात कई बार करण जौहर खुले मंच से कह चुके हैं, लेकिन कुछ कुछ होता है के 20 साल पूरे होने के मौके पर एक बार सलमान ने भी बिग बॉस के मंच से इस बारे में बताया था। सलमान ने बताया कि जब करण जौहर अपनी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ बतौर निर्देशक बना रहे थे तो उस वक्त उनकी फिल्म में साइड रोल करने के लिए कोई एक्टर तैयार नहीं हो रहा था। जिस वजह से करण काफी परेशान थे।
उस वक्त मेरी बहन अलबीरा ने मुझसे कहा कि करण एक अच्छे इंसान हैं और उनकी फिल्म में कोई एक्टर सेकेंड लीड रोल करने को तैयार नहीं हो रहा है। आप इस फिल्म में काम कर के उनकी मदद कर सकते हो। इसके बाद करण और मेरी मुलाकात एक पार्टी में हुई और मैंने उनसे कहा कि मैं आपकी फिल्म करने के लिए तैयार हूं। इसके बाद मैंने उनकी इस फिल्म में काम किया और फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
करण ने भी एक इंटरव्यू में खुलासा किया था की ‘कुछ कुछ होता है’ में अमन का किरदार काफी महत्वपूर्ण था लेकिन कई एक्टर्स ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था, लेकिन फिर वो सलमान खान ही थे जिनकी मदद की वजह से मैं अपनी पहली फिल्म बना सका। वहीं अगर सलमान इस फिल्म में काम नहीं करते तो शाहरुख को उनके करियर की एक बड़ी हिट फिल्म शायद ना मिल पाती, बता दें कुछ कुछ होता है ना सिर्फ करण के लिए बल्कि रानी मुखर्जी के लिए भी उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी।