Throwback: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान को शायद ही कोई भूल पाया हो। साल 2015 में ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने जहां एक तरफ बॉक्स ऑफिस कामयाबी के नए मुकाम हांसिल किए थे, तो वहीं इस फिल्म को आज भी सलमान खान के करियर की बेस्ट फिल्मों में गिना जाता है। बजरंगी भााईजान ने उस साल कई अवार्ड अपने नाम किए थे। लेकिन बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि सलमान खान बजरंगी भाईजान के लिए पहली पसंद नही थे। दरअसल फिल्म के राइटर विजेन्द्र प्रसाद इस फिल्म की कहानी लिखने के बाद इसे लेकर सबसे पहले ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन के पास गए थे।

राकेश रोशन को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद भी आ गई थी और उन्होंने हामी भी भर दी थी कि वो इस स्क्रिप्ट पर फिल्म बनाएंगे और ऋतिक रोशन इस फिल्म में लीड एक्टर होंगे। लेकिन कहा जाता है कि विजेन्द्र प्रसाद और राकेश रोशन में स्क्रिप्ट के प्राइज को लेकर कुछ बात नहीं बन पाई। जिसके बाद विजेंद्र फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के पास गए आमिर को भी कहानी काफी दमदार लगी, लेकिन डेट्स की कमी के कारण आमिर इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए। जिसके बाद विजेन्द्र ने स्क्रिप्ट ड्रॉप करने का फैसला कर लिया।

लेकिन इस फिल्म के लिए राइटर विजेंद्र का अभी आखिरी प्रयास बाकी था। वो अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर सलमान खान के पास पहुंचे। बताते हैं कि जब विजेंद्र, सलमान को फिल्म की कहानी सुना रहे थे उसी वक्त भाईजान को स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई की उन्होंने ना सिर्फ इस फिल्म में काम करने का फैसला लिया बल्कि इसे प्रोड्यूस करने की भी ठान ली और विजेंद्र को उनकी स्क्रिप्ट के लिए मूंह मांगे दाम दिए।

उसके बाद फिल्म के रिलीज के बाद क्या हुआ उसका इतिहास गवाह है। बजरंगी भाईजान ने अपने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड बनाना शुरू कर दिए। ये फिल्म सलमान खान के करियर की पहली 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई। इतना ही नहीं कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सलमान खान के करियर को नई उंचाइंयों पर पहुंचा दिया और इस तरह राकेश रोशन की एक गलती से ऋतिक रोशन के हाथ से हिंदी सिनेमा की बेहद शानदार फिल्मों में गिनी जाने वाली बजरंगी भाईजान निकल गई।