ThrowBack: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए मशहूर हैं। सलमान को नये एक्टर्स के करियर को बनाने के लिए भी जाना जाता है। कई बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस दबंग खान को अपना मेंटर भी मानते हैं। ऐसे ही एक किस्से का जिक्र करते हुए सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने बताया था कि जब वो अपने करियर की शुरुआत करने वाले थे उन दिनों वो काफी दुबले-पतले हुए करते थे। उस दौरान उनके दिमाग हर वक्त ये रहता था कि वो स्क्रीन पर कैसे हीरो की तरह अच्छे दिखेंगे।

ऋतिक आगे बताते हैं कि फिल्म करण-अर्जुन के दौरान उनकी सलमान से अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी और फिटनेस के लिए तो सलमान से अच्छा गुरु कोई नहीं हो सकता तो उन्होंने अपनी फिटनेस के लिए सलमान से मदद मांगी। ऋतिक ने आगे कहा कि जब मैं अपनी बॉडी बनाने को लेकर सलमान के पास गया तो उन्होंने खुले दिल से मेरा स्वागत किया और अपनी जिम की चाबियां मुझे दे दीं। इसके अलावा वो मुझे वक्त बेवक्त कभी भी एक्सरसाइज करने के लिए अपनी जिम में बुला लिया करते थे।

ऋतिक के मुताबिक कभी रात को एक-दो बजे भी सलमान फोन करके मुझसे कहा करते थे की डुग्गू(ऋतिक के घर का नाम) जिम में आजा। इस किस्से का जिक्र ऋतिक ने सलमान के सामने किया था। इसके आगे बात करते हुए ऋतिक ने कहा कि मैं ये बात खुलकर कहना चाहता हूं कि वो सलमान ही थे जिनकी वजह से मैं आपके सामने बेहतर ढंग से फिल्म कहो ना प्यार है में स्क्रीन पर दिख सका।

गौरतलब है अपने पुराने दिनों को याद करते हुए ऋतिक रोशन ने ये किस्सा अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे बिग बॉस सीजन 10 में सुनाया था। वहीं इस मौके पर ऋतिक और सलमान एक दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते नजर आए थे। जहां सलमान ने ऋतिक के सिग्नेचर स्टेप पर डांस कर के दिखाया था। बता दें वहीं उससे पहले ऋतिक की फिल्म गुजारिश को लेकर सलमान का ट्वीट काफी विवादों में था जिसके बाद माना जा रहा था कि सलमान-ऋतिक में अनबन है लेकिन बिग बॉस के मंच पर ऋतिक ने इन सभी बातों पर विराम लगा दिया था।