ThrowBack: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और गोविंदा के बीच दोस्ती एक वक्त पर कितनी गहरी थी, ये बात किसी से छुपी नहीं है। बात उन दिनों की है जब गोविंदा बॉलीवुड में अपना कमबैक कर रहे थे और उन्हें किसी अच्छी फिल्म की जरूरत थी। ऐसे में एक वक्त इंडस्ट्री के हीरो नंबर वन रहे गोविंदा किसी से भी काम मांगने से हिचकिचा रहे थे। जिसके बाद उन्होंने हिम्मत करके अपने दोस्त और फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन को फोन किया और उनसे काम मांगा। जिसके बाद डेविड ने सलमान खान को फोन कर के गोविंदा के बारे में बताया कि चीची को इस वक्त काम की जरूरत है।

वहीं जब सलमान को गोविंदा के बारे में पता चला कि उन्हें काम की जरूरत है तो उन्होंने डेविड धवन से गोविंदा को लेकर ना सिर्फ फिल्म बनाने को कहा बल्कि उस फिल्म में खुद सेकेंड लीड रोल निभाने के लिए हामी भी भर दी जिसके बाद डेविड धवन ने गोविंदा और सलमान खान को लेकर साल 2007 में फिल्म पार्टनर बनाई। जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई जिसके लिए गोविंदा को कई अवार्ड फंक्शन में बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल के अवार्ड से भी नवाजा गया।

इस फिल्म के बाद सलमान और गोविंदा की दोस्ती काफी गहरा गई और दोनों को कई मौकों पर साथ देखा जाने लगा। वहीं हीरो नंबर वन हर जगह सलमान खान की तारीफों के कसीदे पढ़ने लगे। गोविंदा कई सार्वजनिक फंक्शंस में सलमान की खुलकर तारीफ करने लगे। उन्होंने कई बार अपने मुंह से कबूला कि सलमान के लिए उनके दिल में बहुत इज्जत है मेरे ऐसे बुरे वक्त में साथ दिया जब इंडस्ट्री में कोई मेरे साथ नहीं खड़ा था। मैं सलमान और उनके परिवार का सारे जीवन आभारी रहूंगा।

गोविंदा से अपनी इस तरह की तारीफों के बारे में सवाल पूछे जाने पर सलमान भी उनको खुल कर सपोर्ट करते नजर आते थे। लेकिन ये दोस्ती उस वक्त जितनी गहरी थी आज उतनी अच्छी नहीं रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि गोविंदा सलमान से नाराज हो गए हैं। हालांकि दोनों के रिश्ते में आई इस खटास के बारे में ना ही कभी गोविंदा ने खुल कर कुछ बताया और ना ही सलमान खान ने कभी जिक्र किया है।