मेलबर्न में 11 से 21 अगस्त तक आयोजित होने वाले पांचवे ‘मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव’ में दिखाई जाने वाली 50 फिल्मों में ‘तिथि’, (Thithi, Ottaal, Parched) ‘ओट्टाल’, ‘पार्च्ड’ और ‘एंग्री इंडियन गॉडेजेज’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इस साल महोत्सव की थीम ‘महिला सशक्तिकरण’ विषय पर आधारित है, जिसमें 17 अलग अलग भाषाओं की फिल्में दिखाई जाएंगी।
लीना यादव-निर्देशित फिल्म ‘पार्च्ड’ से महोत्सव का शुभारंभ होगा जबकि पान नलिन की फिल्म ‘एंग्री इंडियान गॉडेजेज’ से इसका समापन होगा।

महोत्सव में एक विशेष पुरस्कार समारोह का आयोजन होगा। इसके अलावा बॉलीवुड सितारे रिषी कपूर भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। महोत्सव में आए अन्य मेहमानों मसलन विद्या बालन और रिचा चड्ढा के साथ एक प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन होगा।

कार्यक्रम की आधिकारिक शुरूआत माइंड ब्लोइंग फिल्म्स की प्रमुख मीतू भौमिक ने वहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मेलबर्न स्थित महावाणिज्य दूत मणिका जैन की मौजूदगी में की थी।

थीम आधारित इस बॉलीवुड महोत्सव का हर साल सफल आयोजन करने के लिए मणिका जैन ने मीतू भौमिक की सराहना की। मणिका ने कहा कि भारत सरकार फिलहाल इस साल आयोजित होने वाले ‘भारत महोत्सव’ पहल पर काम कर रहा है, जिसमें ‘डाउन अंडर’ में भारतीय कला और संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा।