टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी को इस दुनिया से गए एक साल होने वाला है। 1 अप्रैल यानी प्रत्यूषा की डेथ एनिवर्सरी पर उनकी करीबी दोस्त काम्या पंजाबी एक शॉर्ट फिल्म के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि देने वाली है। हम कुछ ना कह सके नाम की यह फिल्म इंटरनेट पर रिलीज होने वली है। कहा जा रहा है कि यह प्रत्यूषा का आखिरी प्रोजेक्ट था। काम्या पंजाबी ने इस फिल्म का प्रोमो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसे देखकर आपके रौंगटे खड़े हो सकते हैं। क्योंकि यह प्रोमो आपको प्रत्यूषा की मौत से जुड़ी कड़ियों की याद दिलाएगा।

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर करते हुए काम्या ने लिखा, मिस यू छोटू, नीरुशा निखत ये फिल्म बनाने के लिए शुक्रिया, तुम ना होती तो ये यादें ना होतीं। यह फिल्म प्रत्यूषा के सुसाइड करने से करीब डेढ़ महीने पहले शूट की गई थी। इस फिल्म में प्रत्यूषा लीड रोल में थीं। इस फिल्म की कहानी प्रत्यूषा की असल जिंदगी से काफी मिलती जुलती है। फिल्म की कहानी दिल टूटने और डिप्रेशन को दिखाती है। असल जिंदगी में भी प्रत्यूषा यह सब झेल रही थीं।

इस फिल्म में बारे में बात करते हुए काम्या ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, भले ही एक कहानी हो लेकिन यह प्रत्यूषा की जिंदगी से काफी मिलती-जुलती लगेगी। मैं इस फिल्म में एक नैरेटर की भूमिका में हूं जो कहानी सुनाएगी।

अपनी करीबी प्रत्यूषा को याद करते काम्या ने कहा, मुझे दुख है कि मैंने समय निकाल कर उससे बात नहीं की। काश मैंने उसकी परेशानियों के बारे में बात की होती। यह फिल्म देखकर मैं असहाय महसूस कर रही हूं। हम फिल्म का क्लाइमैक्स शूट नहीं कर पाए थे क्योंकि उससे पहले ही प्रत्यूषा ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली थी।