दीपिका पादुकोण और नीतू सिंह कपूर हाल ही में एचटी स्टाइल अवॉर्ड्स में मिले थे। मुंबई में हुए इस प्रोग्राम में दीपिका पादुकोण और नीतू सिंह साथ-साथ बैठे थे और दोनों साथ में बातें करते नजर आए। फिर क्या…वहां मौजूद फोटोग्राफर्स ने इस मौके का फायदा उठाया और तस्वीरें क्लिक कर लीं। अब यह तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
जिन्हें नीतू और दीपिका पादुकोण के रिश्ते के इतिहास के बारे में नहीं पता है उन्हें बता दें कि जब दीपिका रणबीर कपूर को डेट कर रही थीं तो ऋषि कपूर और नीतू सिंह दीपिका से खुश नहीं थे। नीतू सिंह के दीपिका और कैटरीना दोनों से ही कुछ खास रिश्ते नहीं थे। इस वजह से एक कंट्रोवर्सी भी हो गई थी जब नीतू ने एक फैमिली फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और उसमें से कैटरीना कैफ को क्रॉप कर दिया था।
लेकिन लगता है कि यह सब पुरानी बातें हो गई हैं। अब नीतू को इनसे कोई परेशानी नहीं है। तभी तो दीपिका के साथ वह इतनी खुश नजर आईं। बता दें कि ब्रेकअप के बाद दीपिका रणबीर के साथ दोस्ताना बर्ताव रखती हैं। उन्होंने रणबीर के साथ फिल्म तमाशा में काम किया था। यही असर रणबीर की मां पर भी पड़ रहा है। तभी तो दीपिका की कंपनी में वह इतनी खुश और कंफर्टेबल दिख रही हैं।
The gorgeous @deepikapadukone with Neetu Kapoor at the #HTMostStylish pic.twitter.com/he40BeiOVf
— Deepika FC Official (@OurLoveyDeepu) March 24, 2017