अलग ही दुनिया से नाता रखने वाली सनी लियोनी ने बॉलीवुड की दुनिया में भी अलग पहचान बना ली है। सनी लियोनी ने पहली बार भारतीय टेलीविजन में रिएलिटी शो बिग बॉस से एंट्री ली थी। बिग बॉस से बाहर आने के बाद सनी की फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। हालांकि सनी लियोनी शो के टाइटल को जीतने में कामयाब नहीं हो सकीं थी लेकिन उन्होंने देश के लाखों लोगों का दिल जीत लिया था। सनी लियोनी टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 5 का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा सनी ने बिग बॉस के सीजन 7 में भी बिग बॉस हाउस में एंट्री ली थी और कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती की थी। बिग बॉस के घर के अंदर सनी एक ऐसे कंटेस्टेंट से भी मिली जिसे देखते ही सनी लियोनी को पहली नजर में प्यार हो गया था। इस बात का खुलासा खुद सनी लियोनी ने ही किया है।
बिग बॉस सीजन 7 में वीजे एडी भी एक कंटेस्टेंट थे। जब सनी लियोनी बिग बॉस के घर पर पहुंची तो सनी को वीजे एंडी से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। उस वक्स एंडी एक टास्क कर रहे थे, लेकिन उन्होंने सनी और बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करने के लिए टास्क को बीच में ही छोड़ दिया था। बिग बॉस सीजन 7 की विनर गौहर खान थी, जो अपने साथ शो की विनिंग प्राइस मनी और ट्रॉफी को अपने घर ले जाने में सफल रही थीं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी जल्द ही एक साउथ इंडियन फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘वीरमादेवी’ में सनी लियोनी एक योद्धा के अवतार में नजर आएंगी। सनी ने कुछ दिनों पहले ही ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर और फर्स्ट लुक जारी किया है। तस्वीरों में सनी एक योद्धा के अवतार में सफेद घोड़े में बैठी हुई नजर आ रही हैं। इसके अलावा सनी टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ को भी होस्ट कर चुकी हैं।