बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आज अपना 30 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। 22 अक्टूबर को पंजाबी परिवार में जन्मी परिणीति ने अपनी एक्टिंग और काबिलियत की वजह से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। यूं तो परिणीति से कई दिलचस्प बातें जुड़ी हैं लेकिन सबसे खास यह है कि यौन शोषण के आरोप झेल रहे अनु मलिक ने परिणीति चोपड़ा को देखते ही एक भविष्यवाणी कर दी थी, जो बाद में सच साबित हुई। इस भविष्यवाणी वाली बात का खुलासा खुद परिणीति चोपड़ा ने किया है।
दरअसल बीते सप्ताह अर्जुन कपूर और परिणीति इंडियन आइडल 10 शो का हिस्सा बने थे। दोनों ही स्टार्स अपनी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के प्रमोशन के लिए शरीक हुए थे। इस दौरान परिणीति ने अनु मलिक की भविष्यवाणी वाली बात का जिक्र किया था। अनु मलिक ने पुराने किस्से को याद करते हुए कहा था, ”मैं आज लोगों को कुछ बताना चाहता हूं। यह वही सेट है जहां पर यह इधर-उधर घूमती थी और लोग सोचते थे कि पता नहीं क्या करने वाली है।”

अनु मलिक की बात का जवाब देते हुए परिणीति ने कहा था, ”मैं ऐसे ही सेट पर दूसरे एक्टर्स को मैनेज करती थी जब मैं यशराज में काम करती थी। तो इसी स्टूडियो में एक दिन मैं आडियंस में चल कर जा रही थी। उस दिन शायद मैं रानी मैम या रणवीर-अनुष्का के साथ आई थी। मुझे याद है कि अनु सर ने मुझे देखा और वहां से बुलाया।” एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”मैं डर गई मुझे लगा कि कोई गलती हो गई या फिर एक्टर को कोई मैसेज देना है। मैं नीचे आई तो अनु सर ने मुझसे कहा कि तुम एक्ट्रेस हो? मैंने कहा नहीं सर मैं यशराज में काम करती हूं तो उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं जब अगली बार मिलूंगा तो तुम एक्ट्रेस होगी।”
बता दें कि परिणीति ने बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में लंदन से ऑनर्स डिग्री ली है। कुछ समय के लिए परिणीति ने यशराज फिल्म्स में बतौर इंटर्न भी काम किया है। इसके बाद उन्होंने पीआर मैनेजर के तौर पर काम किया। हालांकि कुछ समय के बाद परिणीति को लगा कि उन्हें एक्टिंग में हाथ आजमाना चाहिए इसके लिए उन्होंने एक्टिंग स्कूल ज्वाइन किया। परिणीति ने साल 2012 में यशराज बैनर के तले बनी फिल्म ‘इशकजादे’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके अलावा परिणीति ने शुद्ध देसी रोमांस, हंसी तो फंसी, गोलमाल अगेन जैसी कई फिल्में की हैं।
