लंबे इंतज़ार के बाद हिट सिंगर एरियाना ग्रैंडे ने अपना नया म्यूज़िक वीडियो रिलीज़ किया है। इस गाने का नाम थैंक्यू यू, नेक्स्ट है। खास बात ये है कि ये वीडियो अपनी रिलीज़ के महज 16 घंटों में 40 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ हासिल कर चुका है। इस 5 मिनट के वीडियो में मीन गर्ल्स, लीगली ब्लॉन्ड, ब्रिंग इट ऑन जैसी फिल्मों के रेफरेंस देखने को मिलते हैं। इस वीडियो में कई हाई प्रोफाइल कैमियो मसलन क्रिस जेनर और सिंगर एक्टर ट्रोए सिवान भी देखने को मिलते हैं।
इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज़ होने के एक घंटे के अंदर ही इतने कमेंट्स मिले कि यूट्यूब का कमेंट सेक्शन क्रैश हो गया। यूट्यूब ने इसके बाद पॉप स्टार एरियाना को धन्यवाद देते हुए कहा कि शुक्रिया, आपके गाने का वीडियो इतना शानदार था कि इसके चलते इंटरनेट ब्रेक हो गया। इस वीडियो ने महज 34 मिनट के अंदर ही एक मिलियन से ज्यादा व्यूज़ हासिल कर लिए थे। ये म्यूज़िक वीडियो शुक्रवार की रात रिलीज़ हुआ था।
इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म ज़ीरो के ट्रेलर को लेकर भी ज़बरदस्त चर्चा मिली थी। ज़ीरो ने महज एक दिन के अंदर 54 मिलियन व्यूज़ हासिल किए थे। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म के ट्रेलर को 31 मिलियन लोगों ने देखा था। ज़ीरो के ट्रेलर रिलीज़ के चौथे दिन तक 100 मिलियन यानि 10 करोड़ लोग देख चुके थे। अब तक कोई भी भारतीय फिल्म ट्रेलर सिर्फ चार दिनों के अंदर 10 करोड़ व्यूज़ हासिल नहीं कर पाई है ऐसे में जीरो ने अपने नाम ये रिकॉर्ड किया था। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी ज़ीरो में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ जैसे सितारे नज़र आएंगे। ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है।