पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नवंबर में शादी करने वाले हैं। माना जा रहा था कि दीपिका और रणवीर इटली की एक खूबसूरत लोकेशन पर डेस्टिनेशन वैडिंग करेंगे। माना ये भी जा रहा था कि पद्मावत के बाद दीपिका के कोई भी फिल्म साइन न करने की वजह भी उनकी शादी थी। हाल ही में दीपिका और रणवीर हिंदुस्तान टाइम्स समिट में नजर आए और वहां मौजूद पत्रकारों ने बॉलीवुड के इस कूल कपल से शादी के बारे में सवाल पूछे।

रणवीर और दीपिका से पूछा गया कि वे शादी कब करने जा रहे हैं तो दोनों ने ही इस बात का काफी फनी अंदाज़ में जवाब दिया। रणवीर सिंह ने कहा, ‘ये तो रोज आप पढ़ रहे हैं। खबरों में देख रहे हैं. मेरी तो शेरवानी का कलर और गिफ्ट क्या मिलने वाला है ये सब कुछ डिसाइड हो चुका है। लेकिन जब वाकई ऐसा होगा तो आपके सबसे पहले पता चल जाएगा।’ जब ये पूछा गया कि क्या नवंबर में होने वाली वेडिंग पोस्टपोन हो गई है? तो दीपिका ने कहा, ‘अब तक कई बार नवंबर में हमारी शादी हो चुकी है।’ इसके तुरंत बाद रणवीर सिंह ने कहा, ‘रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक कई बार हमारी शादी हो चुकी हैऔर हमारी ज़िंदगी में और भी बहुत कुछ हो चुका है।’ इसके बाद रणवीर से दीपिका के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की। रणवीर ने कहा कि ‘मैं पहली बार उनसे एक रेस्टोरेंट में मिला था और उन्हें देखकर हैरान रह गया था। मुझे लगा था कि आखिर कोई कैसे इतना शानदार दिख सकता है।’

गौरतलब है कि दीपिका ने आज ही अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया है जिसमें वो ‘एसिड अटैक सर्वाइवर’ का किरदार निभाती नज़र आएंगी।  फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है. ये फिल्म इस वजह से भी चर्चा में है क्योंकि इसे खुद दीपिका ही प्रोड्यूस कर रही हैं। वही रणवीर कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। वे रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में रणवीर संग्राम भालेराव नाम के पुलिस अफसर का किरदार निभाएंगे। उनके साथ सारा अली खान लीड रोल में दिखाई देंगी। इसके अलावा उनकी फिल्म गली ब्वॉय भी आ रही है। इस फिल्म में वे आलिया भट्ट के अपोज़िट नज़र आएंगे। रणवीर सिंह की सिंबा इस साल दिसंबर में रिलीज़ होगी, इसके अलावा वे कपिल देव की बायोपिक को लेकर भी सुर्खियों में है। 1983 क्रिकेट विश्व कप पर आधारित ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी। इस फिल्म को बजरंगी भाईजान फेम निर्देशक कबीर खान बनाएंगे। हाल ही में करण जौहर ने अपनी फिल्म तख्त का भी ऐलान किया है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में रणवीर के साथ करीना, आलिया भट्ट और विकी कौशल जैसे सितारे नज़र आएंगे।

https://www.jansatta.com/entertainment/