कैटरीना कैफ अपने फैन्स से कनेक्ट रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने लुक और अंदाज से चर्चा में रहने वालीं कैटरीना कैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने बताया है कि सलमान खान स्टारर फिल्म भारत के पैकअप के बाद वह क्या करती हैं? वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस के फैन्स वीडियो को शेयर किये बिना नहीं रह पा रहे हैं। इसके साथ ही अपना रिएक्शन भी कमेंट बॉक्स में दे रहे हैं।
कैटरीना कैफ ने वीडियो को अपने वैरिफाइड इंस्टा हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में कैटरीना बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि कैटरीना हर गेंद को जबरदस्त शॉट में भी बदल रही हैं। वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- ”पैकअप के बाद भारत के साथ सेट पर। वर्ल्डकप नजदीक है, अनुष्का शर्मा आप टीम में मेरी सिफारिश कर सकती हैं। मेरे स्विंग में सुधार करने की थोड़ी जगह है, लेकिन इतनी भी खराब ऑल राउंडर नहीं हूं।” हैगटैग के साथ कैटरीना ने लिखा- अपना टाइम आएगा।
कैटरीना के इस वीडियो को 30 मिनट के भीतर ही 25 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल गए थे, जबकि कमेंट्स की संख्या हजारों में है। एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा- आपका टाइम आ गया है और हमें सच में ऑल राउंडर कैटरीना ही चाहिए। वहीं एक अन्य फैन लिखता है- आप भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चुन ली जाएंगी। कई सारे लोग कैटरीना के इस टैलेंट से प्रभावित भी हुए हैं। बता दें कि कुछ समय पहले सलमान खान भी भारत के सेट पर क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे। दबंग खान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
