अनुष्का शर्मा के लिए साल 2018 बेहद बिज़ी रहा है। इस साल उनकी चार फिल्में रिलीज़ हुई है। अनुष्का की हॉरर फिल्म परी मार्च में रिलीज़ हुई थी, रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म संजू जून में रिलीज़ हुई। इसके बाद वरूण धवन के साथ उनकी फिल्म सुई धागा सितंबर में रिलीज़ हुई और शाहरुख और कैटरीना के साथ 21 दिसंबर को ज़ीरो रिलीज़ होने जा रही है। हालांकि ज़ीरो के बाद अनुष्का शर्मा अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की है। हाल ही में अनुष्का ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की।
उन्होंने कहा कि ‘ज़ीरो के बाद कोई फिल्म न करने का एक कारण है। मैं दरअसल काफी समय से लगातार काम कर रही हूं और इसकी वजह से ही मुझे एहसास हुआ था कि मुझे ब्रेक लेना चाहिए। कुछ समय बाद मुझे एहसास हुआ कि मुझे नए प्रोजेक्ट में शामिल होने से पहले अपने आपको थोड़ा समय देना चाहिए।’
अनुष्का ने कहा कि ‘मेरी कुछ फिल्मों को लेकर बात चल रही हैं और मैं जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती हूं लेकिन मुझे कभी कभी लगता है कि मुझे ब्रेक की काफी ज़रूरत है क्योंकि मैं अपने काम को लेकर बेहद चूज़ी हूं और मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं लीक से हटकर रोल करूं। मैं सिर्फ फिल्म करने के लिए फिल्म नहीं कर सकती। अनुष्का ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं अब अपने करियर में एक निश्चित मुकाम पर पहुंच चुकी हूं और एक एक्टर के तौर पर मेरी इनसिक्योरिटी खत्म हो चुकी है। मैं अब समय निकालकर अपनी मन की चीज़ें कर सकती हूं और मैं किसी भी तरह की जल्दी में नहीं हूं। मेरा काम सिर्फ एक्टिंग नहीं है और मैं एक प्रोड्यूसर और बिजनेस पर्सन के तौर पर भी लगातार काम कर रही हूं।’