Deepika Padukone-Ranveer Singh Wedding: एक दूसरे के होने के लिए रस्में निभाने और कसमें खाने के रिवाजों को पूरा कर रहे ‘राम ‘ और ‘लीला’, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को अगर ‘वेडिंग ऑफ द ईयर’ कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। पिछले 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे रणवीर और दीपिका ने पिछले महिने ही अपनी शादी की तारीख की घोषणा की थी और तभी से उनके फैन्स के बीच उनकी शादी को लेकर उत्साह बढ़ गया था।

फिल्म रामलीला के सेट से दोनों में प्यार के गुल खिलने लगे थे हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लोगों के सामने साफ नहीं किया था। 21 अक्टूबर को इस्टाग्राम पर शादी का कार्ड शेयर कर दीपिका और रणवीर ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह कपल 14-15 नवंबर को ही शादी क्यों कर रहा है। आइए हम आपको बताते हैं।

दरअसल, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तारीख (14-15) उनके जन्मदिन की तारीख से एक अनोखा कनेक्शन रखती है। मशहूर अंक विशेषज्ञ संजय बी. जुमानी ने रणवीर और दीपिका की शादी की तारीख औरउनके आने वाले जीवन के लिए दिलचस्प विश्लेषण किया है।

जुमानी का कहना है कि दीपिका की बर्थ डेट 5 जनवरी है डजो कि 5 नंबर को दर्शाती है और रणवीर की बर्थ डेट 6 जुलाई है जो कि 6 नंबर को दर्शाती है। इसीलिए इसमें कोई संयोग नहीं है कि ये दोनों अपने ‘लकी नंबर’ के अनुसार 14 (1+4=5) नवंबर और 15(1+5=6) नवंबर को शादी कर रहे हैं।

इसके आगे जुमानी ने कहा, रणवीर और दीपिका ने पहली बार जिस फिल्म में एक साथ काम किया था, ‘गोलियों की रासलीला- रामलीला’ भी 15(1+5=6) नवंबर को ही रिलीज हुई थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही। इसी साल बड़े पर्दे पर आई फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज डेट 24 जनवरी थी जिसका योग भी 6 होता है। फिल्म ने 300 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था इसलिए कहा जा सकता है कि 6 कपल का लकी नंबर है। बता दें कि आज रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी कर रहे हैं।