शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के चहेते कपल्स में से एक हैं। दोनों 7 जुलाई 2015 को शादी के बंधन में बंध गए थे। शाहिद और मीरा के दो बच्चे मीशा और जैन कपूर हैं। उम्र में 13 साल का अंतर होने के बावजूद भी दोनों अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मीरा को शाहिद कपूर से पहली मुलाकात में कैसा लगा था? हाल ही में इंस्टाग्राम पर Ask Me A Question सेशन में मीरा कपूर ने इस बात का खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने इस राज से भी पर्दा हटाया है कि किस उम्र में उनकी शाहिद से मुलाकात हुई थी?
दरअसल, मीरा से एक फैन ने सवाल किया कि शाहिद कपूर से पहली बार मिलने पर कैसा लगा था? जवाब में मीरा ने लिखा, ‘जैसा किसी से पहली बार मिलने पर लगता है वैसा ही। मीरा ने इस मुलाकात को दिलचस्प बताया।’ मीरा ने आगे लिखा- ”यह तब हुआ था जब मैं 16 साल की थी। हम एक फैमिली फ्रेंड के घर सूफी सिंगर के कॉन्सर्ट में मिले थे। हम दोनों के ही पिता को इस तरह का संगीत पसंद है।”
वहीं एक अन्य फैन ने मीरा से मजेदार सवाल करते हुए पूछा कि उन्होंने मीशा को भाई जैन के लिए कैसे तैयार किया था? मीरा ने जवाब में लिखा- ”हमने मीशा से इस बारे में खूब बातें कीं। हमने उसे भी इस प्रक्रिया का हिस्सा बनाया, जो कि वह आज तक बनीं हुई है। मां की मदद करना, उनके लिए पानी लाना हो या रोने पर जैन को चुप कराना हो। हमने मीशा को यह महसूस करने दिया कि यह उसका बच्चा है और उसे किसी बड़े की तरह महसूस कराया।”
बता दें कि फैन्स को मीरा राजपूत और शाहिद कपूर के बीच की केमेस्ट्री काफी पसंद है। एक इंटरव्यू में शाहिद ने कहा था, ”मेरी और मीरा की उम्र में 13 साल का फासला है। लेकिन मेरी उसके साथ अच्छी बनती है और हम एक-दूसरे से घंटों तक बातें कर सकते हैं।”