अभिनेत्री लेसली मान फोन ऐप के जरिये अपनी टीनएजर बेटी की एक्टिविटीज पर नजर रखती हैं। ‘हाउ टु बी सिंगल’ की 44 वर्षीय अभिनेत्री ने 1997 में निर्देशक और फिल्म निर्माता जड अपाटॉव से शादी की थी। उनकी एक बेटी मौडे 18 साल की है और दूसरी बेटी आइरिस 14 साल की है। कान्ट्रैक्ट म्यूजिक की खबर के मुताबिक ‘दि टुनाइट शो स्टारिंग जिम्मी फालोन’ के दौरान लेसली ने अपनी दोनों बेटियों के बारे में बताया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी मौडे के फैसले के बारे में काफी विरोध किया था। वह शिकागो की नार्थवेस्ट यूनिवर्सिटी में रेडियो, टेलीविजन और फिल्म की पढ़ाई कर रही है।
उन्होंने बताया कि हालांकि उनकी बेटी मौडे उनसे हजारों मील दूर है, लेकिन वह उसके बारे में अनजान नहीं हैं और फोन के एक ऐप के जरिये उसकी हर एक्टिविटी पर नजर रखती हैं। लेसली ने कार्यक्रम के होस्ट जिम्मी से कहा, ‘‘मेरे फोन में ‘फाइंड माई फ्रेंड’ नाम का एक ऐप है, जिसके जरिये मैं उसकी गतिविधियों पर नजर रखती हूं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘इससे मुझे काफी राहत मिली है। जब मैं रात में जाग जाती हूं और उसके बारे में चिंता करने लगती हूं कि वह सुरक्षित है या नहीं, तो मैं ऐप के जरिये पता कर लेती हूं कि वह अपने घर में सेफ है।’’