हॉलीवुड अभिनेत्री मिशेल कीगन का कहना है कि वह जल्द ही तैयार हो जाती हैं और बस दो चीजें ऐसी हैं, जिनकी वजह से उन्हें तैयार होने में देरी हो सकती है। कीगन ने ‘बैंग शोबिज’ को बताया, “मैं बहुत जल्द तैयार हो जाती हूं, अगर मेरे बाल पहले से धुले हुए हैं तो मुझे वास्तव में अपने बालों के साथ ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है और मैं बस बालों में हेयरड्रायर के साथ ब्रश करती हूं, इसलिए अगर मेरे बाल पहले से धुले हैं और मुझे पता है कि क्या पहनना है तो सामान्यतया एक घंटे से 45 मिनट का वक्त तैयार होने में लगता है।”

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ यूके’ के अनुसार, हालांकि अभिनेत्री ने कहा कि दो चीजों की वजह से उन्हें तैयार होने में देर लग सकती है।

अभिनेत्री के मुताबिक, “मुझे देरी तब होती है जब मुझे नहीं पता मैं क्या पहनने वाली हूं, इसलिए मैं कई कपड़े पहनकर देखती रहती हूं कि कौन सा जंच रहा है और कमरे में चीजें बिखरी रहती हैं और जब मुझे बाल धोना होता है और सुखाना होता है तो इन दो चीजों के चलते मुझे तैयार होने में वक्त लग जाता है, अगर सब कुछ पहले से तैयार है तो फिर सब ठीक है।”

कीगन ने कहा कि वह अपने ब्रांड के लिए एक्सेसरीज लाइन डिजाइन करना पसंद करेंगी। उन्होंने कहा कि अक्सर इस बारे में उनसे पूछते रहते हैं और इस साल भी वह काफी व्यस्त हैं, लेकिन भविष्य में वह डिजाइन करना जरूर चाहेंगी।

Image result for michelle keegan indian express

Image result for michelle keegan indian express