बॉलीवुड के बहुत से ऐसे कपल्स हैं जिनकी फिल्मों को आज भी सराहा जाता है। 90’s के दशक की कई ऐसी रोमांटिक फिल्में हैं जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं, उनमें से एक ‘हम दिल दे चुके सनम’ भी है। इस फिल्म में सलमान खान और ऐश्वर्या राय थे और इनकी केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आई थी। आज भी यह बेस्ट रोमांटिम फिल्मों में आती है। इस फिल्म ने कई लोगों का दिल जीत लिया। इतना ही नहीं यह फिल्म ऐश्वर्या राय बच्चन के पति अभिषेक बच्चन की भी फेवरेट है।

हाल ही के एक चैट शो में, अभिषेक बच्चन ने इस बात का खुलासा किया कि 1999 में आई ऐश्वर्या की फिल्म हम दिल दे चुके सनम उनकी सबसे फेवरेट फिल्मों में से है। हम दिल दे चुके सनम के अलावा अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या की गुरू और जोधा अकरब को भी सराहा। ऐश्वर्या ने इन फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की है। लेकिन उन्हें ऐश्वर्या की पहली फिल्म मणी सबसे पसंद आई थी। यह एक तमील फिल्म है।

हम दिल दे चुके सनम फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था और इस फिल्म में अजय देवगन, सलमान खान और ऐश्वर्या की लव ट्राइंगल देखने को मिली थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था और अजय देवगन, सलमान खान और ऐश्वर्या की एक्टिंग की भी बेहद तारीफ हुई थी।

हम दिल दे चुके सनम के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय का अफेयर शुरू हुआ था। लेकिन उनके ब्रेकअप के बाद वो दोनों एक-साथ कभी नहीं दिखें। सलमान खान ने भी बच्चन परिवार से दूरी बढ़ा ली थी। इन सब बातों का अभिषेक और ऐश्वर्या के विवाहित जीवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।