बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक ‘एमएस धोनी : द अनटॉल्ड स्टोरी’ को प्रमोट करने के लिए हाल ही में कई टीजर्स और धोनी के साथ वीडियो जारी किए हैं। नीरज पांडे निर्देशित यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी कौन सी बातें हैं जो कैप्टन कूल और सुशांत में कॉमन हैं। फिल्म की शूटिंग और धोनी को किरदार को अच्छी तरह से समझने के लिए सुशांत और फिल्म की टीम ने धोनी के साथ काफी वक्त बिताया जिससे सुशांत को यह बातें पता चलीं। सुशांत ने बताया – ‘धोनी और मुझमें एक चीज सामान्य है और मुझे यह तब महसूस हुआ, जब मैंने फिल्म की शूटिंग शुरू की। भविष्य को लेकर बहुत चिंतित नहीं हूं। मेरा कोई लक्ष्य नहीं है। मैं खुद को गंभीरता से नहीं लेता।’

सुशांत ने कहा कि उनके लिए मंजिल से अधिक सफर मायने रखता है। सुशांत ने बताया कि चौथी कक्षा के बाद एक फैंसी कार खरीदना उनका सपना था और कार मिलने के बाद उससे उनका लगाव कम हो गया। फिल्म के बारे में उन्होंने कहा- इसमें क्रिकेटर के जन्म से लेकर 2011 के वर्ल्ड कप तक की यात्रा को दिखाया गया है। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के पास अभी 5 फिल्में और हैं। ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ के बाद सुशांत की फिल्म ‘राब्ता’ आएगी जिसकी शूटिंग वह पूरी कर चुकी है। इसके अलावा चार अन्य फिल्मों पर काम चल रहा है। इसके बारे में उन्होंने बताया कि वह होमी अदजानिया की एक फिल्म कर रहे हैं जिसमें उनके साथ परिणीति चोपड़ा हैं। इसके अलावा वह जैकलिन फर्नांडिज के साथ धर्मा प्रोडक्शंस की एक फिल्म कर रहे हैं। इसके बाद वह फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ में भी नजर आने वाले हैं।

[jwplayer 6AVSZMgl]

READ ALSO: क्या आपने देखा MS Dhoni: An Untold Story का यह मजेदार टीजर?