Tamilrockers Leaks Thimiru Pudichavan Movie Online: साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म Thimiru Pudichavan को मेकर्स ने सिनेमाघरों में बड़ी उम्मीदों के साथ रिलीज किया था। हालांकि फिल्म रिलीज के पहले दिन ही पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ऑनलाइन लीक कर दिया है। ऐसे में फिल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है। फिल्म के लीक होने से मेकर्स को गहरा सदमा लगा है।

फिल्म Thimiru Pudichavan में पहली बार विजय पुलिस वाले की भूमिका अदा करते हुए नजर आ रहे हैं। सस्पेंस और फाइट से भरपूर फिल्म को पहले मेकर्स दीवाली के मौके पर रिलीज करने वाले थे हालांकि बाद में फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया गया था। रिलीज के पहले दिन के बाद ही पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) पर फिल्म उपलब्ध है। साथ ही वेबसाइट फिल्म को फ्री में डाउनलोड करने का भी दावा कर रही है।

यह कोई पहली तमिल फिल्म नहीं है जो रिलीज के पहले दिन ही ऑनलाइन लीक हुई है। इसके पहले तमिलरॉकर्स ने विजय स्टारर फिल्म ‘सरकार’ को भी रिलीज के पहले दिन ही लीक कर दिया गया था। सरकार सिनेमाघरों में 6 नवंबर को रिलीज हुई थी। इनसब के बावजूद विजय स्टारर फिल्म Thimiru Pudichavan को क्रिटिक्स के अच्छे कमेंट्स मिले हैं। जिन लोगों ने फिल्म को देखा है उनका कहना है कि फिल्म मनोरंजन से भरपूर है। इसके अलावा ही एक मैसेज भी देती है। ट्रेड एनालिस्ट फिल्म के कलेक्शन को लेकर ऐसे कयास लगा रहे हैं कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि तमिलरॉकर्स कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे ‘सुई-धागा’,’बत्ती गुल मीटर चालू’ जैसी फिल्मों को भी लीक कर चुका है।

https://www.jansatta.com/entertainment/