रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ की रिलीज पर रोक लगाने का सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद फिल्म की रिलीज का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है। रजनीकांत के कावेरी विवाद पर टिप्पणी को लेकर राज्य में कन्नड़ समर्थित समूहों ने ‘काला’ की रिलीज रोकने को लेकर चेतावनी दी थी। इसके बाद फिल्म के निर्माता और रजनीकांत के दामाद धनुष कर्नाटक हाईकोर्ट में कर्नाटक में फिल्म की रिलीज होने देने की याचिका दायर की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वह रिलीज को लेकर कोई हस्ताक्षेप नहीं करना चाहता है।

इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट के जरिए दी है। ‘काला’ की रिलीज का रास्ता साफ होने के बाद रजनीकांत के फैन्स के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है। फैन्स कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, हां सच में इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है कि सही फैसला। कुछ समय ‘काला’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला था।

Kaala teaser, Rajinikanth, Nana Patekar, huma qureshi, Rajinikanth in kaala teaser, Rajinikanth movie teaser released, Dhanush, Dhanush Directed film Kaala, entertainment news, bollywood news, televisionn news, entertainment news, bollywood news, televisionn news, entertainment news, bollywood news, televisionn news, Kaala teaser, Rajinikanth, Nana Patekar, huma qureshi, Rajinikanth in kaala teaser, Rajinikanth movie teaser released, Dhanush, Dhanush Directed film Kaala
Kaala teaser: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ का टीजर रिलीज

रजनीकांत स्टारर फिल्म काला 7 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा नाना पाटेकर और हुमा कुरैशी लीड भूमिका में हैं। फिल्म के ट्रेलर के मुताबिक रजनीकांत काला नाम के शख्स की भूमिका में हैं जो बस्ती  का राजा है और लोग उसे बहुत मान-सम्मान देते हैं। तो वहीं नाना पाटेकर धारावी की जमीन चाहते हैं, इसी बीच नाना और रजनीकांत के बीच एक्शन भी देखने को मिलता है। फिल्म काला एक्शन से भरपूर है।

https://www.jansatta.com/entertainment/