‘द रोलिंग स्टोन्स’ की अनदेखी कलाकृतियों की यात्रा प्रदर्शनी इस साल के अंत में न्यूयार्क में प्रदर्शित की जाएगी। बिलबोर्ड मैगजीन की खबर के मुताबिक मशहूर बैंड ने उपकरणों, पत्रों, पोस्टरों, स्टेज के डिजाइनों, निजी डायरियों और आडियो, वीडियो गीतों समेत अपने अतीत से जुड़ी दर्जनों चीजों को एकत्रित कर अप्रैल में लंदन स्थित साची गैलरी में एक प्रदशर्नी का आयोजन किया था। बैंड की इन चीजों की प्रदशर्नी का आयोजन अब नवंबर में वेस्ट विलेज के इंडस्ट्रीया सुपरस्टूडियो में किया जाएगा।

मीक जैगर ने अपने एक बयान में कहा, ‘हम इसके बारे में लंबे समय से सोच रहे थे लेकिन हम इसे सही और बड़े स्तर पर मुकम्मल करना चाहते थे।’ उन्होंने कहा, ‘यह एक संग्राहलय जैसा नहीं होगा। यह एक समारोह, एक अनुभव जैसा होगा। यह रोलिंग स्टोन्स की पहचान के बारे में है…हम चाहते हैं कि लोग इसके बारे में बात करते हुए निकले।’