लंबे वक्त के इंतजार के बाद अब फाइनली ऋतिक रोशन की फिल्म मोहनजो दारो का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आशुतोष गोवारिकर की इस फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार और इंप्रेसिव लग रहा है। ट्रेलर में फिल्म का एक मजबूत चेहरा नजर आ रहा है। वहीं ऋतिक ने भी फिल्म में काफी मेहनत की है। फिल्म के कई स्टंट्स काफी स्ट्रॉन्ग हैं। इस फिल्म में ऋतिक पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। पर्दे पर यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी। लेकिन इससे पहले हम आपके लिए लेकर आए हैं फिल्म का ऑफीशियल ट्रेलर।