महाभारत’ एक ऐसा धारावाहिक था जिसके किस्से आज भी बेहद मशहूर हैं और लोग बड़े चाव से उन्हें सुनते हैं। महाभारत के हर एक कलाकार की अभिनय क्षमता देख लोगों को ये लगता ही नहीं था कि स्क्रीन पर कोई अभिनय चल रहा है। महाभारत के ‘दुर्योधन’ का अभिनय भी कुछ ऐसा ही था। भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना उनसे इतने प्रभावित थे कि वो उन्हें उनके हर शॉट के बाद एक चवन्नी दिया करते थे।
‘द मुकेश खन्ना शो’ जहां मुकेश खन्ना महाभारत के कलाकारों के साथ मिलकर महाभारत के किस्से सुनाते हैं, के हालिया एपिसोड में मुकेश खन्ना ने बेहद ही दिलचस्प किस्सा सुनाया। महाभारत में दुर्योधन को किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर शो में बतौर मेहमान आए थे। पुनीत इस्सर को लेकर मुकेश खन्ना ने कहा कि सभी कलाकारों में काम को लेकर जज़्बा था लेकिन जो तत्परता पुनीत में दिखती थी, वो किसी में नहीं थी।
मुकेश खन्ना ने बताया, ‘उस समय शूटिंग के बाद सब एक जगह इकट्ठे होकर अपने शूट का वीडियो देखते थे। जब पुनीत अपना दुर्योधन का शॉट देते थे, मैं उनका काम देखता था और मैं उनकी खूब सराहना करता था। मैंने बातों – बातों में कहा कि तुम अगर रोज ही ऐसा अच्छा शॉट दोगे तो मैं हर बार तुम्हें एक चवन्नी दूंगा। पुनीत को आइडिया पसंद आया। इसके बाद से जो भी अच्छा शॉट होता, मेरे पास आकर हाथ फैलाकर खड़ा हो जाता कि मेरी चवन्नी दो। फिर मैं उसे जेब से चवन्नी निकालकर देता था।’
मुकेश खन्ना ने बताया कि कुछ सालों बाद पुनीत ने एक शो किया था, ‘महाभारत एन एपिक टेल’ और उन्हें शो देखने को बुलाया। मुकेश खन्ना ने आगे कहा, ‘मैं जाकर वहां बैठा, मेरी तबीयत थोड़ी खराब थीं बावजूद इसके मैंने पूरा शो देखा। शो के ख़त्म होने के बाद मैं ऊपर पुनीत से मिलने गया। मैं जल्दी में था फिर भी वो बात बोले बिना नहीं रहा कि मेरा इनसे एक नाता जुड़ा हुआ है चवन्नी का। आज इन्होंने प्ले इतना अच्छा किया कि मैं चाहता हूं कि वो चवन्नी की परंपरा मैं इनको दूं।’
मुकेश खन्ना ने आगे बताया, ‘लेकिन चवन्नियां तो चलती नहीं थी अब, मैंने पर्स निकाला तो मुझे 500 का नोट मिला और मैंने इन्हें 500 का नोट दिया।’ पुनीत ने बताया कि अभी तक उन्होंने मुकेश खन्ना का दिया वो 500 का नोट ,मंदिर में संभाल कर रखा है।