ब्रेट ली और तनीषा चटर्जी स्टारर ऑस्ट्रेलियन रोमैंटिक कॉमेडी फिल्म अनइंडियन में लव मेकिंग सीन को लेकर आमने-सामने आए फिल्म मेकर अनुपम शर्मा और CBFC। बता दें कि फिल्म में एक लव मेकिंग सीन पर CBFC ने आपत्ति जताई है। बोर्ड ने ब्रेट ली और तनीषा के बीच फिल्माए गए 65 सेकेंड के इस लव मेकिंग सीन को 26 सेकेंड का करने को कहा है। खबरों की मानें तो फिल्म मेकर अनुपम शर्मा एक शर्त के साथ सीन में कुछ बदलाव करने को तैयार हो गए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने इस सीन को इंडियन ऑडियंस के हिसाब से तैयार कर दिया गया है।
अपने इस तर्क को समझाते हुए उन्होंने कहा, बोर्ड ने कहा है कि फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिलाने के लिए लवमेकिंग सीन हटाना होगा। लेकिन मेरा कहना केवल इतना है कि फिल्म के लव मेकिंग सीन को इंडियन ऑडियंस के हिसाब से मॉडिफाई कर दिया गया है। अब इस सीन के फिल्म में होने से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। ऐसे में मैं CBFC से रिक्वेस्ट करना चाहूंगा कि वो उस लव मेकिंग सीन पर नीचे एक नोट चला दें कि सीन मॉडिफाई कर दिया गया है। इस नोट के साथ यह सीन चलाया जा सकता है।
CBFC फिल्म के सीन से सहमत नहीं थी। बोर्ड चाहता था कि लव मेकिंग सीन के क्लाइमैटिक शॉट को हटा दिया जाए। इसके साथ ही इस सीन के दौरान एक मंत्र चल रहा है। इस पर भी बोर्ड ने आपत्ति जताई थी। हालांकि शर्मा का कहना है कि फिल्म के सीन को छोटा करने पर उसका कॉन्सेप्ट और सीन का इंपैक्ट खत्म हो जाएगा।


