The Kapil Sharma Show में इस वीकेंड दिग्गज अभिनेता जितेंद्र अपनी बेटी ‘टीवी क्वीन’ एकता कपूर के साथ बतौर मेहमान शामिल हो रहे हैं। शो से जुड़े कई प्रोमो सामने आए हैं जिसमें जितेंद्र एकता के बचपन की बातें करते नजर आए हैं। एकता एक किस्सा भी शेयर करतीं नजर आईं हैं जब देर से आने से लिए जितेंद्र उन पर बेहद नाराज़ हो गए थे। जितेंद्र की नाराजगी से एकता को मां शोभा कपूर ने बचाया था।
दरअसल सोनी टीवी द्वारा सोशल मिडिया पर जारी प्रोमो में कपिल शर्मा एकता से सवाल पूछते हैं, ‘एकता आपके पापा पंजाबी हैं, मम्मी सिंधी हैं। कभी ऐसा हुआ है, जीतू जी को किसी को इक्कीस हजार शगुन डालना हो और मम्मी ने दस हजार काम करवा दिए हो कि नहीं, इतना ही बहुत है?’
एकता कपूर ने जवाब दिया, ‘जब हम यंग थे और पार्टी करने गए थे। मैं घर आई। मेरे डैड ने मुझे देखा और कहा कि ये कोई टाइम है घर आने का?…पंजाबी घरों में ऐसा नहीं होता। मेरी मां आईं और उन्होंने पूछा कि तो क्या सिंधी घरों में ऐसा होता है?’ उनकी ये बात सुन सबकी हंसी छूट गई। जितेंद्र ने इसी दौरान बताया कि एकता जब स्कूल में थीं तब उन्होंने रामायण पर आधारित नाटक किया था। एकता कपूर ने नाटक में रावण का रोल किया था।
शो से जुड़े एक और प्रोमो में कपिल शर्मा जितेंद्र और एकता कपूर से पूछ रहे हैं, ‘अर्चना जी का एक सवाल था। कहती हैं पहले जीतू जी ने नागिन फिल्म करके इतने पैसे कमाए, फिर एकता ने नागिन सीरियल बनाकर इतने पैसे कमाए। इनसे पूछो कभी ऐसी नागिन आई है जिसमें हमारा हिस्सा…?’
कपिल इसके बाद जितेंद्र से सवाल करते हैं, ‘मां बेटी में से ज्यादा खर्चीला कौन है?’ जवाब में जितेंद्र कहते हैं कि एकता कपूर की मां ज्यादा खर्चीली हैं। कपिल इसके बाद दोबारा सवाल करते हैं, ‘किसके पेट में बात नहीं पचती? शोभा जी या एकता?’ कपिल के इस सवाल पर जितेंद्र परेशान होकर एकता की तरफ देखने लगते हैं जिस पर सबकी हंसी छूट जाती है। एकता कहतीं हैं, ‘आज घर भी जाना है इन्हें।’