कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए शो की शुरुआत उतनी धमाकेदार नहीं हुई, जितने की उम्‍मीद की गई थी। सोनी टीवी पर शुरू हुए कार्यक्रम The Kapil Sharma Show केे शुरुआती दो एपिसोड्स की टीआरपी क्रमश: 3 और 2.9 रही। यह आंकड़ा कॉमडी नाइट्स लाइव के पहले एपिसोड के मुकाबले थोड़ी सी ही ज्‍यादा थी। इंडिया के सबसे बड़े कॉमेडियन माने जाने वाले कपिल के कार्यक्रम के लिए यह रेटिंग थोड़ी चौंकाने वाली तो थी, लेकिन असल हैरान करने वाले आंकड़े बाद में आए।

READ ALSO: The Kapil Sharma Show: अभिषेक ने सुनील ग्रोवर से लिया बीवी एश्वर्या के साथ FLIRT का बदला! 

30 अप्रैल से 6 मई के बीच के हिंदी GECs टीवी शो के टीआरपी के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। बार्क इंडिया के लेटेस्‍ट डेटा के मुताबिक, कपिल शर्मा के शो की रेटिंग महज 1.9 रही। वहीं, उनके कंपटीटर कृष्‍णा अभिषेक के शो कॉमेडी नाइट्स लाइव की रेटिंग 1.7 रही। यानी महज 0.2 का फर्क। टीवी शो के टीआरपी की दौड़ में असली विजेता रहा इंडिया गॉट टैलेंट, जिसका प्रीमियर 30 अप्रैल को हुआ। कार्यक्रम की रेटिंग 2.3 रही। हालांकि, यह देखना जरूरी होगा कि आने वाले हफ्तों में इंडिया गॉट टैलेंट को लेकर दर्शकों का रुझान कैसा रहता है। वहीं, यह कहना गलत नहीं होगा कि दौड़ में बने रहने के लिए कपिल शर्मा को और मेहनत करनी होगी।

READ ALSO: शेखर सुमन ने फ्लॉप फिल्मों से कर डाली कपिल के नए शो ‘The Kapil Sharma Show’ की तुलना