‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर सिंगर नीति मोहन अपनी दोनों बहन मुक्ति मोहन और शक्ति मोहन के साथ पहुंची। कॉमेडियन कपिल शर्मा शो के सेट पर तीनों टैलेंटेड सिस्टर्स ने काफी मस्ती की। ऐसे में इस अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में तीनों बहनों से एक सवाल पूछा जाता है, वहीं तीनों में से इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं होता। वीडियो में सवाल के जवाब को ढूंढते हुए नीति काफी सोच विचार भी करती दिखती हैं। लेकिन जवाब नहीं दे पातीं। तभी बच्चा यादव (कपिल के शो का कैरेक्टर, जिसे कीकू शारदा निभा रहे हैं) इस सवाल का सही जवाब देते हैं।
प्रोमो में नीति, मुक्ति और शक्ति से पूछा जाता है, ‘एक बार एक घना जंगल था वहां पर एक हाथी था। अचानक वहां बहुत बारिश हो जाती है। अब हाथी क्या करेगा?’ इस सवाल का सभी जवाब सोचते नजर आते हैं। तभी बच्चा यादव हंसते हुए क्या बोलते हैं वीडियो में देखें:-
बता दें, कपिल ने लंबे वक्त के बाद अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से टीवी पर वापसी की है। इससे पहले कपिल ने कॉमेडी गेम शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ से भी वापसी की थी। लेकिन कपिल का वह शो बुरी तरह से फ्लॉप हो गया था।
इसके बाद कपिल की शादी की खबरें आने लगी। दिसंबर में कपिल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी से शादी की।इसके बाद एक बार फिर से कपिल ने टेलीविजन पर वापसी की।फैन्स कपिल के शो पर सुनील ग्रोवर को काफी मिस करते हैं। ऐसे में आए दिन कपिल और सुनील से यही सवाल किया जाता है कि दोनों कब वापस साथ काम करना शुरू करेंगे।
कपिल जहां कहते नजर आते हैं कि वह सुनील के साथ काम करना चाहते हैं। वहीं सुनील इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। सुनील और कपिल के बीच कुछ वक्त पहले फ्लाइट में हाथापाई होने की खबरें आई थीं। इसी के बाद से दोनों कॉमेडियन्स के बीच काफी दूरियां आ गई थीं। सुनील ने इस वाकया के बाद कपिल के साथ काम करना बंद कर दिया था।