साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म कल आज और कल की खूब चर्चा हुई थी। फिल्म राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर नजर आए थे। रणधीर कपूर इस फिल्म के डायरेक्टर भी थे और लीड रोल में बबीता कपूर थीं। दोनों ने इसी साल शादी भी कर ली थी। रणधीर कपूर ने फिल्म के हिट होने के बाद कई फिल्मों में काम किया और डायरेक्ट भी कीं, लेकिन उनका करियर कभी सही राह पर नहीं आ सका।
रणधीर कपूर ने उस समय का एक किस्सा साझा किया था। हाल ही में ‘The Kapil Sharma Show’ में आने के बाद रणधीर कपूर ने बताया था, ‘एक्टर-डायरेक्टर बनने के बाद मैं एक छोटी सी गाड़ी में जाता था। एक भिखारी आकर मेरे पास हंसने लगा कि तुम टूटी-फूटी गाड़ी में जाते हो, फिल्म में तो तुम बड़ी गाड़ी चलाते हो। मुझे उसकी ये बात बहुत चुभी। मैंने कहा कि इसने तो मुझे गाली दे दी।’
रणधीर कपूर आगे कहते हैं, ‘मैं घर गया और बबीता से कहा कि तून कितने पैसे जोड़े हुए हैं? मैंने बबीता से कुछ पैसे मांगे और कुछ प्रोड्यूसर्स से एडवांस मांगा और फिर लेटेस्ट गाड़ी लेकर आया। उस गाड़ी को लेकर मैं पिता जी के पास गया। मैंने उन्हें ये कार दिखाई और कहा कि पिता जी आप भी एक ऐसी ही गाड़ी ले लीजिए। उन्होंने कहा कि अगर मैं बस में भी जाऊंगा तो लोग मुझे कहेंगे कि देखो राज कपूर जा रहा है। ये गाड़ी की तुम्हें ज्यादा जरूरत है मुझे नहीं।’
रोमांटिक सीन कैसे करते थे शूट: रणधीर कपूर से यहां पूछा गया था कि जब राज कपूर कोई रोमांटिक सीन शूट करते थे तो क्या उन्हें बाहर घूमने के लिए भेज देते थे। इसके जवाब में रणधीर कपूर ने कहा था, ‘ऐसा नहीं है कि हमें कहीं बाहर घूमने के लिए भेज दिया करते थे। क्योंकि मैंने भी तो कई एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक सीन शूट किए थे तो इसमें कोई ऐसी शरम वाली बात नहीं हुआ करती थी। क्योंकि हम लोग तो अंत में एक एक्टर ही हैं।’
