सोनी टीवी पर वीकेंड दर्शकों के लिए हमेशा खुशनुमा होता है, क्योंकि वीकेंड पर आता है- ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show)। कुछ दिन पहले सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर सोनी टीवी की 25वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस दौरान वीकेंड पर ‘द कपिल शर्मा शो’ में कॉमेडियन कपिल शर्मा, नवजोत सिंह सिद्धू के गेटअप में नजर आए। कपिल ने नवजोत सिंह सिद्धू जैसी ड्रेस, सिर पर पगड़ी पहन रखी थी और वही शायराना अंदाज था।
इस दौरान कपिल शर्मा, नवजोत सिंह सिद्धू बनकर शो की मौजूदा जज अर्चना पूरन सिंह पर नौकरी खाने का कटाक्ष करते दिखे। कपिल शर्मा ने पिछले सप्ताह ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए ‘द कपिल शर्मा शो’ के इस प्रोमो को भी शेयर भी किया था। इसमें कपिल, नवजोत सिंह सिद्धू बनकर लोगों को गुदगुदाते नजर आए थे।
सिद्धू बनकर स्टेज पर आए कपिल शर्मा शायरी पेश करते हुए कहते हैं- ‘हीर ने दिखाई ऐसी अदा कि रांझे को भा गई, यह मड वाली आंटी हमारी कुर्सी खा गई’। इसके बाद भारती, अर्चना बनकर कहती हैं- ‘पाजी यह गुस्सा छोड़िए ना, कभी हमें अपने घर भी बुलाइए’। तो नवजोत सिंह सिद्धू की नकल उतार रहे कपिल शर्मा कहते हैं- ‘पहले मेरी कुर्सी खा गई अब मेरे घर का फर्नीचर खाएगी क्या’ ?
यह पहला मौका नहीं था जब कपिल शर्मा अपने शो पर नवजोत सिंह सिद्धू की नकल उतार रहे हो। इससे पहले भी कई बार कपिल शर्मा अपने शो में नवजोत सिंह सिद्धू बन चुके हैं। दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने लंबे वक्त तक कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी शो में काम किया है। पहले कलर्स पर ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ और फिर सोनी पर ‘द कपिल शर्मा शो’ में नवजोत सिंह सिद्धू, कपिल शर्मा के साथ काम करते रहे हैं। हालांकि पुलवामा हमले के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू के विवादित बयान के बाद सोनी टीवी ने नवजोत सिंह सिद्धू से किनारा कर लिया।
आपको बता दें कि बीते दिनों अभिनेता मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा शो पर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने शो की जज पर भी टिप्पणी की थी। शक्तिमान और भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना ने कहा था कि एक व्यक्ति को सिंहासन पर बैठा दिया जाता है और वो बेमतलब का हंसता रहता है। इसके लिए उसे पैसे मिलते हैं। पहले यही काम सिद्धू करते थे और अब ये काम अर्चना पूरन सिंह करती हैं। कपिल के शो पर टिप्पणी को लेकर उनके और गजेंद्र चौहान के बीच लंबी जुबानी जंग भी चली।