द कपिल शर्मा शो के 25 सितम्बर के एपिसोड में शो की शुरुआत में कपिल शर्मा के एक ड्रामे से होती है जिसमें कपिल ने सिक्योरिटी एजेंसी खोल रखी है। ड्रामें में उनका साथ दिया किकू शारदा, सुगंधा और डॉ मशहूर गुलाटी बने सुनील ग्रोवर ने। शो में सोनू सूद की एंट्री होती है। सोनू यहां खजूर के पापा बन के आते हैं और कपिल की नानी से नोंक झोंक करके दर्शकों को एंटरटेन करते हैं। कपिल शर्मा यहां अपने शो में सोनू का स्वागत करते हैं। इसके कुछ देर बाद ही तमन्ना भाटिया और प्रभूदेवा भी शो में अपनी 7 अक्टूबर को रिलीज होे रही फिल्म तूतक तूतक तुतिया का प्रमोशन करने आते हैं।
यहां कपिल मेहमानों से फिल्म की कहानी पूछते हैं लेकिन तमन्ना उन्हें स्मार्टली जवाब देते हुए कहती है कि उन्हें अभी तक खुद फिल्म करने के बाद भी कहानी नहीं पता है। ये कहानी एक साथ तीन भषाओं तेलुगु, हिंदी और तमिल में एक साथ रिलीज हो रही हैं। यहां कपिल ने प्रभुदेवा और तमन्ना को स्टेज पर तमिल, तेलुगु और हिंदी में एक्टिंग करवाया। बाद में कपिल ने भी तमन्ना के साथ तमिल और तेलुगु में एक्टिंग की और दर्शकों को काफी एंटरटेन किया।
सोनू ने अपनी पहली तमिल फिल्म के दौरान की एक्सपीरीयंस सबके सामने शेयर की। फिल्म में एक पंजाबी गाने को भी लिया गया है जिसकी एक लाईव झलक यहां देखने को मिली। यहां कपिल ने बाहुबली के उपर बने फेमस जोक कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा पर भी तमन्ना के साथ जोक बनाए। शो में डॉ मशहूर गुलाटी बने सुनील ग्रोवर प्रभुदेवा का एक्सरे टेस्ट किया और तमन्ना भाटिया के साथ फ्लर्ट करते हुए दर्शकों को एंटरटेन किया। शो के अंत में फिल्म के पंजाबी सिंगर नवराज ने फिल्म का पंजाबी सांग परफॉर्म कर शो को समाप्त किया।
Read Also: ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर नजर आएंगे जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा