सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला द कपिल शर्मा शो जहां कुछ दिन के लिए बंद हो गया है वहीं इससे जुड़े ज्यादातर कलाकार जबरदस्त तरक्की कर रहे हैं। कई कॉमेडियन्स यहां शो से स्विच करके अलग-अलग अन्य प्रोजेक्ट्स पर लग गए हैं वहीं खबर ये भी है कि कपिल शर्मा शो में चंदू चाय वाला का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं। अंग्रेजी वेबसाइट मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक चंदन एक पंजाबी फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं। ज्यादातर लोगों को इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि वह लाफ्टर का मास्टर नाम के एक कॉमेडी शो का डायरेक्शन संभाल चुके हैं। जानकारी के मुताबिक वह अब पर्दे के आगे की बजाए पर्दे के पीछे का काम संभालने में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में शो पर बुआजी का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह ने कहा था कि कपिल के शो पर 5 शूट कैंसिल हो चुके हैं। शो को कामयाब बनाने में कास्ट का बड़ा योगदान था। मुझे बेहद दुख होता है कि आज वह ऐसे दौर से गुजर रहे हैं। उपासना ने कहा कि सभी के शो छोड़ कर चले जाने से कपिल बेहद अकेला पड़ गया है। जिसके चलते कपिल के ऊपर दबाव काफी ज्यादा हो गया है। इतना ही नहीं उपासना ने तो यहां तक कहा कि वह शो के अस्तित्व को लेकर चिंता में हैं।
क्योंकि उपासना कपिल का शो छोड़ कर कृष्णा अभिषेक के शो पर आ गई थीं तो इस बारे में कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि कपिल के शो पर उनका किरदार कुछ खास मजेदार नहीं था। उन्होंने कहा कि मैंने कपिल के शो से कृष्णा के शो पर आने का फैसला किया क्योंकि मेरे लिए शो का मजेदार होना जरूरी था। उपासना ने कहा कि मैं कपिल के शो पर एक ही जैसी लाइन्स के साथ परफॉर्म करके ऊब चुकी थी।