कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का कार्यक्रम ‘द कपिल शर्मा शो’ इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। हर सप्ताह शो में सितारों की महफिल सजती है, ऐसे में वह कपिल शर्मा व बाकी कलाकारों के साथ मस्ती-मजाक तो करते ही हैं। साथ ही अपनी निजी जिंदगी से जुड़े किस्से भी साझा करते हैं। इस सप्ताह ‘द कपिल शर्मा शो’ कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान और एक्ट्रेस रवीना टंडन शिरकत करती नजर आएंगी। उनसे जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। कपिल के शो में आकर फराह खान ने अपनी जिंदगी से जुड़े किस्से तो साझा किये ही, साथ ही एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह से जुड़ा खुलासा भी किया।
दरअसल, शो में कपिल शर्मा एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस करते हैं जिसे देख फराह खान कहती हैं कि इनका डांस देख तो बारिश ही बंद हो जाए। उनकी बात पर कपिल शर्मा एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह की ओर इशारा करते हैं और कहते हैं, ‘फिर मैं आपको इनका डांस दिखाऊं?’
कपिल शर्मा की बात का जवाब देते हुए फराह खान कहती हैं, “इनका डांस मैंने देखा है, मैंने इन्हें कोरियोग्राफ तक किया है। मेरा करियर डूबते-डूबते बचा था।” उनकी बातें सुनकर कपिल शर्मा और रवीना टंडन अपनी हंसी नहीं रोक पाए। कपिल के शो पर ही फराह खान ने बताया कि अपने बेटे की एक हरकत से परेशान होकर उन्होंने उसे जायदाद से ही दखल करने का मन बना लिया था।
फराह खान ने बताया कि वह अपने घर के पूल में गिर गई थीं और उनके पैर में चोट लग गई थी। यह किस्सा साझा करते हुए उन्होंने कहा, “गिरना तो शिरीश को चाहिए था मुझे स्विमसूट में देखकर। मुझे ऐसी हालत में देख मेरी बेटियां तुरंत मेरी मदद के लिए आ गईं, लेकिन मेरा बेटा खड़े होकर मुझे पासवर्ड पूछ रहा था। इस बात पर मैंने कहा, ‘जायदाद से तू तो गया।”
वहीं अर्चना पूरन सिंह की बात करें तो उन्हें लेकर हाल ही में कपिल शर्मा ने बताया कि उनकी सफलता में एक्ट्रेस का भी बहुत बड़ा हाथ है। कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह के बारे में कहा, “मुझे स्टार बनाने में उनकी बहुत भूमिका है, क्योंकि प्रतियोगिता के दिनों में वह अकसर मुझे प्रेरित किया करती थीं और एक कलाकार को इसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।”