रूडयार्ड किपलिंग की किताब पर आधारित डिज्नी की फिल्म ‘द जंगल बुक’ साल 2016 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्मी बन गई है। जंगल बुक ने अपने पहले तीन दिन में 40.19 करोड़ रुपए की कमाई की है। जंगल बुक ने पहले दिन में 10.09 करोड़, दूसरे दिन 13.51 करोड़ और तीसरे दिन में 16.59 करोड़ रुपए की कमाई की है।

फिल्म को समीक्षको और दर्शकों दोनों से बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है। इस साल शुरुआती तीन दिन में कमाई के मामले में सिर्फ एयरलिफ्ट जंगल बुक से आगे है। वहीं अगर हॉलिवुड की फिल्मों की बात करें तो ‘फास्ट एंड फ्यूरियस-7’ और ‘ऐज ऑफ अलट्रॉन’ के बाद ये हॉलिवुड की तीसरी सबस बड़ी ओपनिंग है। जंगलबुक की पहले तीन दिन की कमाई में 48% योगदान अंग्रेजी 52 % योगदान हिन्दी में डब की गई फिल्म का है। फिल्म के हिन्दी वर्जन में ओम पुरी ने बघीरा, इरफान खान ने बलू, नाना पाटेकर ने शेर खान की आवाजें दी हैं।

जंगल बुक की एनिमेशन फिल्म 90 के दशक में भारतीय दर्शकों में बेहद लोकप्रिय रही है। फिल्म को मिल रहे जबरदस्त समर्थन के पीछे यह भी एक कारण माना जा रहा है। द जंगल बुक के निर्देशक जॉन फेवरू हैं। फिल्म को अमेरिका से एक हफ्ते पहले यहां रिलीज किया गया है।