रेसलिंग के किंग ‘द ग्रेट खली’ इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रहे हैं। अपनी वीडियो और फोटो को लेकर महाबली खली लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह खुद ऑटो रिक्शा चलाते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें वह लोगों को भी बैठाकर सैर कराते हैं। वीडियो को महाबली खली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक ढाई लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।
महाबली खली के वीडियो में नजर आ रहा है कि वह लोगों को ऑटो में बैठाते हैं, फिर खुद ऑटो में बैठकर उसे स्टार्ट करने की कोशिश करते हैं। वहीं ऑटो चलाने के बाद खली खुद भी ऑटो के आगे वाली सीट के पास खड़े होकर सैर करते हैं। उनके साथ-साथ ऑटो में उनके फैंस भी नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए महाबली खली ने लिखा, “द ग्रेट खली आज ऑटो चला रहे हैं।” उनके इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर ने भी खूब कमेंट किये। निशांत निगम नाम के एक यूजर ने वीडियो पर चुटकी लेते हुए लिखा, “सर के सामने यह ऑटो बिल्कुल खिलौना लग रहा है।”
सलीना नाम की एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “सर रिक्शा को धक्का देकर स्पेस में पहुंचा दो।” जॉन्स नाम के एक यूजर ने लिखा, “महाबली खली को फास्ट एंड फ्यूरियस में फीचर होने की जरूरत है।” हार्दिक नाम के एक यूजर ने लिखा, “ऑटो में बैठा ट्रक।”
देवांश नाम के एक यूजर ने महाबली खली के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “सर रिक्शा तो आपके सामने खिलौने वाली गाड़ी लग रहा है।” एक यूजर ने वीडियो से नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, “सर यह सब आपको शोभा नहीं देता है। अब हम आपको अनफॉलो कर देंगे।”
बता दें कि महाबली खली का जन्म 27 अगस्त, 1972 को हिमाचल प्रदेश के धिरियाना गांव में हुआ था। उनका बचपन बहुत गरीबी में बीता था। एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्हें पत्थर तोड़कर अपना गुजारा करना पड़ता था। महाबली खली ने अपनी जिंदगी में एक सिक्योरिटी गार्ड का भी काम किया है।
